Homeफीचर्डदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान,...

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, मुम्बई इंडियंस के लिए सुखद खबर

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में शुरू होने जा रहे तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से चोटिल रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा इन फॉर्म बल्लेबाज हैरी ब्रूक को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं हाल ही में पाकिस्तान का 3-0 से वाइटवॉश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज बेन डकेट बेन डकेट की साल 2016 के बाद वापसी हुई है। वहीं दूसरी तरफ टखने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में आयोजित ICC टी20 वर्ल्ड कप मिस कर देने वाले रीस टॉपले की भी वापसी हुई है।

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए आखरी बार मार्च 2021 में खेला था। जिसके बाद वह कोहनी में फैक्चर होने की वजह से लगातार बाहर चल रहे थे। जोफ्रा आर्चर की वापसी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भी एक सुखद खबर है। क्योंकि वह मुंबई इंडियंस के लिए अपना पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे। यदि वह इस बार आईपीएल के लिए उपलब्ध रहते हैं तो जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करने की स्थिति में मुंबई इंडियंस को काफी मजबूती मिलेगी।

इंग्लैंड की टीम 27 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने दौरे का आगाज करेगी। 27 जनवरी को पहला, 29 जनवरी को दूसरा एवं 1 फरवरी को तीसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा।

इंग्लैंड की वनडे टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपले, डेविड विली, क्रिस वोक्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय