बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। जिसके चलते PCB बेहद खुश हैं। पीसीबी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सैलरी में अब इजाफा होने वाला है।PCB ने यह महत्वपूर्ण निर्णय शुक्रवार को लिया। जिसके बाद बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और हारिस राऊफ जैसे स्टार खिलाड़ियों कि अब बल्ले-बल्ले होने वाली है। पाकिस्तान के विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, नए साल की शुरूआत के साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम में बढ़ोतरी की जाएगी। पीसीबी के A ग्रेड में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें कप्तान बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी हैं। जिन्हें अब सबसे अधिक सैलरी मिलने वाली है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए साल के शुरुआत के साथ ए ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को प्रतिमाह 15900 डॉलर यानी करीब 13 लाख रुपए देने फैसला लिया गया है। जिसका मतलब है कि पाकिस्तान के यह तीन खिलाड़ी सालाना 1.5 करोड़ रुपए कमाएंगे। इससे पहले PCB की तरफ से ए ग्रेड के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 4700 डॉलर मिलते थे। जो सालाना 46 लाख रुपए होते थे। वहीं B कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को लगभग 3 मिलियन पाकिस्तानी रूपए यानी (करीब 10600 डॉलर) मिलेगा।इसके अलावा कैटेगरी C और D के खिलाड़ियों को 0.75-1.5 मिलियन PKR (करीब 2,650-5,300 डॉलर) मिलने वाले हैं।
आपको बता दे, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भले ही अपने खिलाड़ियों के सैलरी में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी है, परंतु इस मामले में अभी वह टीम इंडिया से काफी पीछे हैं। भारतीय खिलाड़ी इनसे कई गुना अधिक वेतन पाते हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सैलरी में हुई इस वृद्धि का असर उन खिलाड़ियों के लिए गेम्स चेंजर साबित हो सकता है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम वेतन दिया जाता है। क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का हवाला देते हुए वे भी अपने सैलरी में वृद्धि की मांग कर सकते हैं।