Homeफीचर्ड'बस ये काम कर लें तो जीत दूर नहीं…,' ग्लेन मैक्सवेल ने...

संबंधित खबरें

‘बस ये काम कर लें तो जीत दूर नहीं…,’ ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कैसे जीत पाएगी कंगारू टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच आगामी 1 से 5 मार्च के बीच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। उससे पहले टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज कर तथा दिल्ली में खेले गए दूसरे मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टेस्ट मैचों में कंगारू टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। जिस वजह से कंगारुओं की चौतरफा आलोचना हो रही है।इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने टीम के खिलाड़ियों का बचाव किया है।

उनका मानना है कि कंगारू टीम भले ही अभी तक इस टेस्ट सीरीज में जीत नहीं दर्ज कर पाई है परंतु उसने प्रतिद्वंदी टीम को जबर्दस्त टक्कर दी है। मैक्सवेल ने यह भी कहा कि, “भारत के खिलाफ उनके घरेलू सरजमीं पर खेलना काफी मुश्किल है।”

भारत को घर में हराना मुश्किल नहीं

ऑस्ट्रेलियाई चैनल मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत में ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि, मुझे लगता है कि, “आस्ट्रेलिया ने काफी कड़ी टक्कर दी है। अगर एक सत्र को हटा दिया जाए तो हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहां खेलना इतना आसान नहीं है। वह हमारे लिए एक विदेशी धरती है। हमने टीम इंडिया को काफी चुनौती दी है।” ग्लेन मैक्सवेल ने आगे कहा कि, “अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थोड़ा और मेहनत करें।तो वह भारत को उन्हीं के घर में मात देने में सक्षम है। मुझे लगता है कि हमारी टीम के लिए यही सबसे महत्वपूर्ण संदेश है कि आने वाले मुकाबलों में हमें थोड़ा देर और क्रीज पर बिताना होगा। यदि हम ऐसा करने में सफल रहे तो भारत को उनके घर में हराना मुश्किल नहीं है। दिल्ली टेस्ट की बात करें तो तीसरे दिन की शुरुआत में हम लोग मुकाबले में काफी आगे थे। परंतु भारत ने शानदार वापसी की और आस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव बनाए रखा।”

आपको बता दें, आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल एक जन्मदिन पार्टी के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि भारत के खिलाफ आगामी 17 मार्च से शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उन्हें कंगारू टीम का हिस्सा बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय