आईपीएल 2023 की शुरुआत आगामी 31 मार्च से होने वाली है जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइंट्स के खिलाफ भिड़ेगी। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। जसप्रीत बुमराह जो अपनी इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं, उनके खेलने का इंतजार अभी और लंबा हो सकता है।
जसप्रीत बुमराह की चोट शुरू में तो बहुत ही हल्की नजर आ रही थी लेकिन अब उसमें गंभीरता दिख रही है। ऐसी उम्मीद थी कि बुमराह आईपीएल में अपनी टीम मुंबई के लिए खेलते हुए क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे लेकिन अब ऐसा मुश्किल लग रहा है। रिपोर्ट की माने तो बुमराह ना केवल आईपीएल बल्कि अगर भारत की टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचती है तो उसमें भी नजर नहीं आएंगे।
सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर बुमराह पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से भी दूर रह चुके हैं। वह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जगह बनाने में भी नाकाम रहे हैं, जो भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए अहम है।
बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा है कि भारत की टीम अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपने इस प्रमुख तेज गेंदबाज को टीम में चाहती है इसलिए वो उनकी इंजरी को लेकर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते।
बुमराह के ना होने से आईपीएल में उनकी टीम मुंबई इंडियंस के फैंस भी बेहद निराश होंगे। वो इस उम्मीद में थे की वो इस आईपीएल सीजन वो बुमराह और जोफरा आर्चर की खतरनाक जोड़ी को एक साथ गेंदबाजी करते हुए देखेंगे, लेकिन अब शायद इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ जाए।