Homeफीचर्डकप्तान हिटमैन Rohit Sharma के इस एहसान पर अश्विन हुए कुर्बान, एक...

संबंधित खबरें

कप्तान हिटमैन Rohit Sharma के इस एहसान पर अश्विन हुए कुर्बान, एक वीड़ियो के माध्यम से किया खुलासा

जब राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था तो टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ एक ऐसा वाकया घटित हो गया जिसने सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। हालांकि ये मुकाबला तो टीम इंडिया ने जीत लिया और इस दौरान अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट का ऑकड़ा भी पार कर लिया और ऐसा करने वाले अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए। जैसे ही अश्विन ने अपने करियर का ये ऑकड़ा छुआ तो ये अपने उस रिकॉर्ड का जश्न भी नहीं मना पाए और इससे पहले ही इनके परिवार में एक बड़ी घटना घट गई जिसके बारे में अश्विन ने एक वीडियो के माध्यम से बताया हैं और इस दौरान उनका सहयोग देने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ भी की है।

500 टेस्ट विकेट पूरे होने का जश्न भी नहीं मना पाए अश्विन

दरअसल, जब तीसरे टेस्ट मुकाबले का दूसरा दिन था तो उस वक्त अश्विन ने एक विकेट लेते ही 500 विकेट पूरे कर लिए फिर जब अश्विन को पता चला कि उनकी मां आईसीयू में भर्ती हैं और वह बोल भी नहीं पा रहीं तो अश्विन अपने कमरे में फूट-फूटकर रोने लगे और फ्लाइट सर्च करने लेगे लेकिन राजकोट में शाम 6 बजे के बाद सभी फ्लाइट बंद हो जाती हैं इस बात से अश्विन और दुखी हो गए, तभी अचानक से कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ कि अश्विन के कमरे में एंट्री हुई और जब उन्होंने अश्विन कि स्थिति को देखा तो हिटमैन ने तुरंत ही इस स्पिनर की मां के पास चेन्नई जाने की व्यवस्था करा दी इस वाक्या का जिक्र अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया और रोहित शर्मा की काफी सराहना भी की।

अश्विन के रूम में पहुंचे रोहित और राहुल

यूट्यूब के माध्यम से अश्विन ने कहा, “जब मुझे पता चला तो मैंने डॉक्टर से पूछा कि वो अब कैसे है. डॉक्टर ने स्पष्ट रूप से मुझे बताया कि वह देखने की स्थिति में नहीं थी. यह सुनते ही मेरे आंखों से आंसू निकलने लगे थे. मैं घर जाने के लिए फ्लाइट खोज रहा था, लेकिन मुझे कोई फ्लाइट उस समय नहीं मिली.राजकोट हवाई अड्डा 6 बजे बंद हो जाता है क्योंकि 6 बजे के बाद वहां से कोई उड़ान नहीं होती. मुझे नहीं पता था कि क्या करूं, तभी रोहित और राहुल भाई मेरे कमरे में आए और रोहित ने मुझे सोचना बंद करने की बात की और अपने परिवार के साथ वहां चले जाने के लिए कहा, वह मेरे लिए एक चार्टर उड़ान की व्यवस्था करने की कोशिश करने लगे थे.”

कप्तान की तारीफ में अश्विन ने पड़े कसीदे

अश्विन ने आगे कहा, “मैंने कई कप्तानों के नेतृत्व में खेला है, लेकिन यह रोहित का अच्छा दिल है जिसने उन्हें आज यहां तक पहुंचाया है- धोनी के बराबर पांच आईपीएल खिताब जीतने वाले कप्तान, भगवान इसे आसानी से नहीं देते. उसे उन सब से बड़ा कुछ मिलना चाहिए, जो भगवान उसे देगा..ऐसे स्वार्थी समाज में दूसरे के हित के बारे में सोचने वाले व्यक्ति दुर्लभ ही मिलते हैं. उसके बाद मेरे मन में उनके प्रति सम्मान बहुत बढ़ गया है. कप्तान के रूप में उनके प्रति मेरे मन में पहले से ही सम्मान था, वह अंतिम क्षण तक बिना किसी सवाल के खिलाड़ी का समर्थन करते हैं..यह कोई आसान बात नहीं है. धोनी भी ऐसा करते हैं. लेकिन वो 10 कदम और आगे चलते हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय