Homeफीचर्डफूट-फूट कर रो रहे Ravichandran Ashwin, फिर..Rohit Sharma ने Charter Plane बुलवाया,...

संबंधित खबरें

फूट-फूट कर रो रहे Ravichandran Ashwin, फिर..Rohit Sharma ने Charter Plane बुलवाया, माँ से..

नहीं थी फ्लाइट..एयरपोर्ट भी था बंद..फूट-फूट कर रो रहे रविचंद्रन अश्विन..फिर कप्तान रोहित शर्मा ने चार्टर प्लेन बुलाया..हॉस्पिटल में बीमार पड़ी माँ से रविचंद्रन अश्विन को मिलवाया..!! आगे कुछ भी कहने से पहले रोहित शर्मा के लिए एक ताली तो बनती है..वाह रोहित शर्मा..वाह..कप्तान हो तो ऐसा..दोस्त हो तो ऐसा..और..इंसान हो तो ऐसा..!!

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में चल रहा टेस्ट मैच बराबरी पर था। दो दिन के खेल के बाद बाजी किसकी तरफ झुकेगी, यह कहना बड़ा मुश्किल था। तीसरे दिन के आगाज से पहले भारतीय टीम और फैन्स के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आती है। पता चलता है कि आर अश्विन निजी कारणों के चलते अचानक घर लौट गए हैं।

तीसरे दिन की सुबह हमें तो बस इतना ही पता था..कि..रविचंद्रन अश्विन की माँ बीमार हैं। लेकिन वह सुबह आई कैसे..रविचंद्रन अश्विन ने रात बिताई कैसे..यह बस रविचंद्रन अश्विन..रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा ही जानते हैं..!!

दरअसल..वह रात रविचंद्रन अश्विन के लिए घनघोर अँधेरी रात थी..डराने वाली रात थी..जब बात माँ पर आती है तो इंसान सुध-बुध खो ही देता है..जिस माँ ने जनम दिया..जिस माँ ने पाला पोसा..इतना बड़ा बनाया अगर उसे कुछ हो जाता तो अश्विन सह ना पाते..वह बस अपनी माँ के पास जाना चाहते थे..उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि..क्या करें..किससे बोले..कहाँ जाएं..लेकिन कहते हैं न हर अँधेरी रात के बाद एक खूबसूरत सुबह आती..उस रात अश्विन की सुबह बन कर आए रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा..जिन्होंने अश्विन को संभाला..उन्हें उनके घर भेजवाया..उन्हें उनकी माँ से मिलवाया..!!

यह सब जो हम आपको बता रहें हैं..उसमे से एक भी शब्द झूट नहीं है..क्योंकी यह सबकुछ खुद रविचंद्रन अश्विन ने बताया है..दरअसल, उस रात को याद करते हुए..उस पल को याद करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने अपने YouTube चैनल पर कहा कि, “राजकोट टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने के बाद..रोहित, मैं और सभी मैच को लेकर बातचीत कर रहे थे। तभी मुझे एहसास हुआ कि मुझे मेरी पत्नी और पैरेंट्स का कॉल नहीं आया। मैंने 7 बजे के आसपास अपनी बीवी को कॉल किया। मैंने पूछा कि मेरे पैरेंट्स मेरी कॉल का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। उनकी आवाज थोड़ी सहमी से लग रही थी। उन्होंने मुझे बाकी लोगों से दूर आने को कहा। मेरी पत्नी ने बताया कि मां बेहोश होकर गिर गईं। मैं सन्न रह गया। मुझे नहीं पता चल रहा था कि मुझे कैसे रिएक्ट करना है या क्या सवाल पूछने हैं। मैं रो रहा था, लेकिन मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता था कि मुझे रोते हुए कोई भी ना देखे। मैं कुछ भी सोच नहीं पा रहा था। मैं थोड़े समय के लिए अपने कमरे में बैठकर रो रहा था। इसके बाद कॉल पिक नहीं करने की वजह से टीम के फिजियो मुझे चेक करने के लिए आए। रोहित और राहुल भाई भी मेरा हाल जानने के लिए आए। मैं उनको यह बता रहा था कि मैं कुछ भी सही से सोच नहीं पा रहा हूं। मैं प्लेइंग 11 का हिस्सा था और गेम बैलेंस था। अगर मैं स्क्वॉड को छोड़कर चला जाता, तो हमको 10 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड की फुल स्ट्रेंथ टीम का सामना करना पड़ता। वो भी तब जब वह हमपर हावी थे। मेरे दिमाग में काफी कुछ चल रहा था। इसके साथ ही मेरे दिमाग में दूसरा ख्याल भी आ रहा था। मैं उस वक्त को याद कर रहा था कि जब मैंने अपनी मां से आखिरी बार बात की थी। मैं उनको देखकर वापस आना चाहता था। मैंने पूछा कि वह कैसी हैं और क्या वह अपने होश में हैं, लेकिन डॉक्टर ने मुझे बताया कि वह देखने लायक पोजीशन में नहीं हैं। मेरा दिमाग एकदम खराब हो गया। मैं फ्लाइट खोज रहा था, लेकिन मुझे कोई भी फ्लाइट नहीं मिल रही थी। राजकोट एयरपोर्ट 6 बजे बंद हो जाता है और छह बजे के बाद कोई भी फ्लाइट नहीं थी। मुझे नहीं समझ आ रहा था कि क्या करूं। रोहित और राहुल भाई मेरे कमरे में आए और उन्होंने मुझे सोचने से मना किया। रोहित ने मुझसे कहा कि मैं अपनी फैमिली के पास जाऊं और वह चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे थे। चेतेश्वर पुजारा को बड़ा धन्यवाद। उन्होंने अहमदाबाद में कुछ फ्लाइट खोजी और उसको राजकोट भेजा, जिसमें मैं ट्रैवल कर सका। मुझे नहीं पता कि वो दो घंटे कैसे बीते। रोहित ने मेरे साथ कमलेश हमारे फिजियो को साथ भेजा। एयरपोर्ट जाते समय रोहित फिजियो को लगातार कॉल रहे थे और उनको इस मुश्किल समय में मेरे साथ रहने के लिए कह रहे थे। रात के 9:30 बजे थे..वहां सिर्फ 2 ही लोग थे जिनसे मैं बात कर सकता था। अगर वहां कोई नहीं होता तो क्या होता? मैंने सोचा अगर मैं कप्तान होता तो..मैं भी यही करता..लेकिन, क्या मैं रोहित की तरह देखभाल के लिए किसी को साथ भेजता? नहीं..मुझे नहीं पता। अविश्वसनीय। मैंने उस दिन रोहित शर्मा के रूप में दुनिया का सबसे महान कप्तान देखा।”

रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा को Salute है..!! अब आप जो भी कहना चाहते हैं..रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा के बारें में आप कमेंट में कह सकते हैं..!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय