Homeफीचर्डक्या फाइनल मैच की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया टेंशन में हैं? जानिए...

संबंधित खबरें

क्या फाइनल मैच की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया टेंशन में हैं? जानिए पैट कमिंस का जवाब

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होने वाली है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। कल दोपहर 2:00 बजे से खेले जाने वाले इस मैच की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में तरह-तरह की खबरें प्रकाशित हो रही हैं। यह आरोप लगाया जा रहा है कि, भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के लिए पिच तैयार करने का काम ICC के नहीं बल्कि BCCI के पिच क्यूरेटर कर रहे हैं। इन आरोपों के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी अहमदाबाद की पिच को लेकर अपनी राय रखी है।

पैट कमिंस का कहना है कि, वह वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की पिच को लेकर अधिक चिंतित नहीं है। क्योंकि पिच दोनों टीमों के लिए समान रहने वाला है। इसके अलावा उन्होंने मैच के दौरान स्टेडियम में भारी संख्या में भारतीय प्रशंसकों के होने पर, रहने वाले अतिरिक्त दबाव पर भी अपने विचार व्यक्त किए हैं।

पैट कमिंस का बयान

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने कहा कि,”ये निश्चित तौर पर दोनों टीमों के लिए एक ही होगी। इस बात में संदेह नहीं है,अपने देश और अपने विकेट पर खेलने का कुछ फायदा होता है। लेकिन हम यहां काफी क्रिकेट खेलते हैं। यहां गेंद पहले कुछ ओवरों में स्विंग करती है और उसके बाद इसमें ज्यादा कुछ नहीं होता। हम शुरुआत में ही अधिक मौके बनाना चाहेंगे।”

वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों की 1 लाख से अधिक की संख्या में होने वाली मौजूदगी को लेकर कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ”हम भारत में पहले भी खेल चुके हैं, ऐसे में हमारे लिए शोर नई बात नहीं है। डेविड वॉर्नर जैसा खिलाड़ी उसपर डांस करेगा,कुछ खिलाड़ी अपने खुद के बबल में होंगे।यह बराबरी का मैच होगा। टीम में 6-7 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप जीता था, तो वे उस अहसास को जानते हैं, मैदान में उतरकर बहादुरी के साथ मैच को आगे ले जाने से नहीं डरेंगे।”

पैट कमिंस ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की सराहना की है। पैट कमिंस ने कहा कि,”भारत की टीम काफी अच्छी है, शमी को मौका नहीं मिल रहा था, वह वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनमें बहुत क्लास है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय