Homeफीचर्डएक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की दिनचर्या, खुद ही बताया कि वापसी...

संबंधित खबरें

एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की दिनचर्या, खुद ही बताया कि वापसी के लिए क्या कर रहे?

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत के रूटीन में धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है। 25 वर्षीय विकेटकीपर पंत सुबह 5:30 बजे उठ जाते हैं। जिसके बाद प्रतिदिन तीन-तीन फिजियो उनका सेशन लेते हैं। ऋषभ पंत ने अभी हाल ही में न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत की है। जिसमें उन्होंने अपनी वापसी और रिकवरी को लेकर कई अपडेट दिए हैं।

ऋषभ पंत ने कहा कि, “मैं अपने रूटीन का शेड्यूल के हिसाब से अनुसरण करने की कोशिश करता हूं।प्रतिदिन सुबह उठने के बाद मेरा फिजियोथैरेपिस्ट के साथ पहला फिजियोथैरेपी सेशन होता है। जिसके बाद दूसरे सत्र के लिए खुद को तरोताजा करने के लिए मैं बीच में थोड़ा सा आराम करता हूं। वहीं अपने दूसरे सत्र में मैं कितना दर्द सह सकता हूं। उसके अनुसार मेरा दूसरा सत्र गुजरता है। बीच में मैं धूप में बैठने की कोशिश करता हूं। जबकि शाम को फिजियोथैरेपी का तीसरा सत्र होता है। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी जब तक मैं ठीक से चलना नहीं शुरू कर देता।”

मैदान पर वापसी कबतक?

मैदान पर कब तक वापसी कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में ऋषभ पंत ने कहा कि, मैं अभी पहले से काफी बेहतर हूं और निरंतर ठीक होने के बाद प्रगति कर रहा हूं। भगवान की कृपा और मेडिकल टीम के सहयोग से मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मैं पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा और क्रिकेट मैदान पर वापस उतरूंगा। क्रिकेट का सीजन चल रहा है। मेरे लिए यह बता पाना काफी मुश्किल है कि, मैं क्रिकेट को कितना मिस कर रहा हूं। क्योंकि मेरा जीवन सचमुच क्रिकेट के लिए है। परंतु अभी मैं अपना पूरा ध्यान अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए केंद्रित कर रहा हूं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और IPL में प्रशंसकों द्वारा याद किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, “मैं अपने सभी शुभचिंतकों का आभारी हूं। ऐसे लोग जो हमेशा मेरा भला चाहते हैं। हमारे फैंस के लिए यही मैसेज है कि, वह टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स का सपोर्ट करते रहे। मैं जल्द ही सबके इंटरटेनमेंट के लिए वापस आऊंगा।

आपको बताते चलें, ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर को एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। यह घटना उनके साथ उस वक्त घटित हुई थी। जब वह दिल्ली से अपने घर रुड़की लौट रहे थे। तभी उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। तब से लेकर अब तक ऋषभ पंत मेडिकल टीम की निगरानी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय