बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। ICC की ताजा रैंकिंग में अश्विन के पास अब 864 रेटिंग अंक है। जो जेम्स एंडरसन(859 रेटिंग) से 5 अंक अधिक है। इसके अलावा शीर्ष पांच गेंदबाजों में लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी काबिज है। जसप्रीत बुमराह के पास 795 रेटिंग अंक है। जिस वजह से वह पैटकमिंस के बाद चौथे स्थान पर हैं।
BGT में बेहतरीन प्रदर्शन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज की बात करें तो अश्विन ने पिछले दोनों मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। तीसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले इस गेंदबाज के नाम पर 14 विकेट थे।वह केवल जडेजा के पीछे हैं, जिन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं। गेंद के साथ रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बल्ले से भी भरपूर योगदान दिया है। इस समय रवींद्र जडेजा आलराउंडर की रैंकिंग में 460 रेटिंग अंक के साथ पहले तथा रविचंद्रन अश्विन 376 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 गेंदबाजों की बात करें तो पैट कमिंस (858) तीसरे स्थान पर हैं, शाहीन अफरीदी (787) जसप्रीत बुमराह के बाद चौथे स्थान पर हैं। छठे और सातवें स्थान पर ओली रॉबिन्सन (785) और कगिसो रबाडा (776) हैं। वहीं रवींद्र जडेजा (763) आठवें स्थान पर हैं।न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन 757 रेटिंग अंकों के साथ 9वें और मिचेल स्टार्क 735 रेटिंग अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं।