गाली बकी..जूता दिखाया..रोहित ने स्टोक्स को मैदान पर वापस भगाया..तीसरे टेस्ट में हुआ गज़ब बवाल..यशस्वी और सरफराज बचे बाल-बाल।
नगर में धिन्डोरा पिट चुका है..आप सब को पता चल चुका है कि..टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रनों से पीट दिया है..धूल चटा दी है..हरा दिया है।
इस मैच में हमें सबकुछ देखने को मिला..गज़ब के कैच..बेहतरीन फील्डिंग..यशस्वी जायसवाल, सरफ़राज़ खान, रोहित शर्मा और रविन्द्र जडेजा की लाजवाब बैटिंग..मोहम्मद सिराज, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी..सरफ़राज़ का रन आउट..रोहित शर्मा का गुस्सा..सबकुछ
लेकिन इस मैच का सबसे मजेदार पल हमें तब देखने को मिला जब यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान पारी घोषित हुए बिना ही पवेलियन लौटने लग गए थे..यह पल ऐसा था कि..रोहित शर्मा अपने हाथों में जूता लेकर..इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को वापस फील्ड पर भेज रहे हैं और यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को चिल्ला रहे हैं कि कर क्या रहे हो तुम लोग..कहाँ वापस चले आ रहे हो..भाई मैंने अभी पारी घोषित नहीं की है..जी हां, रोहित शर्मा Being रोहित शर्मा..गज़ब हैं रोहित शर्मा वो जो ऐसी हरकतें करते हैं न..वो मतलब गज़ब ही होती है।
खैर पूरा मामला अब आपको बताते हैं तो दरअसल हुआ कुछ यूँ कि..
यशस्वी-सरफराज और स्टोक्स पर क्यों भड़के रोहित?
• यशस्वी जायसवाल ने जब अपना दोहरा शतक पूरा किया तो इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक लिया गया।
• ड्रिंक्स के खत्म होने के बाद यशस्वी और सरफराज खान वापस पवेलियन लौटने लगे।
• भारतीय बल्लेबाज को वापस जाते देख बेन स्टोक्स भी अपनी टीम के साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ चले।
• ऐसे में जब कप्तान रोहित शर्मा ने यह सब देखा तो वह भड़क गए, क्योंकि उन्होंने पारी को घोषित करने का इशारा ही नहीं किया था।
• हालांकि, रोहित ने यशस्वी तक यह मैसेज जरूर पहुंचाया होगा कि दोहरा शतक पूरा करने के बाद वह पारी को घोषित करेंगे, लेकिन यशस्वी का दोहरा शतक पूरा हुआ तो रोहित शायद अपना जूता ही पहन रहे थे।
• बस फिर क्या था यहीं पर उलझन पैदा हो गई।
• एक तरफ रोहित को लगा कि उन्होंने तो पारी तो घोषित ही नहीं किया है।
• वहीं यशस्वी और स्टोक्स यह समझ बैठे होंगे कि दोहरा शतक पूरा हो गया तो अब पारी घोषित है।
• ऐसे में रोहित शर्मा ने डगआउट के बालकनी में आकर हाथ जूता लिए बेन स्टोक्स को वापस फील्ड पर जाने का इशारा कर दिया।
• रोहित को ऐसा करते देख इंग्लैंड के कप्तान भी हैरान रह गए।
• इसके बाद एक ओवर का और खेल हुआ तब जाकर कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय पारी को घोषित किया।
यह था पूरा मामला..कि..क्यों रोहित ने जूता दिखाया..बेन स्टोक्स को क्यों भगाया..और..रोहित के गुस्से से कैसे बाल-बाल बचे सरफ़राज़ खान और यशस्वी जायसवाल।
वैसे तीसरे टेस्ट में आपको किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया..किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया..सरफ़राज़ खान..यशस्वी जायसवाल..रोहित शर्मा या फिर रविन्द्र जडेजा..आपकी जो भी राय है आप हमें कमेंट में बता सकते हैं