Homeफीचर्डअश्विन के सामने आ गईं ये विकराल परिस्थितियां, पत्नी ने किया खुलासा

संबंधित खबरें

अश्विन के सामने आ गईं ये विकराल परिस्थितियां, पत्नी ने किया खुलासा

राजकोट में हुए तीसरे मुकाबले के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे किए, ऐसा करने वाले ये विश्व के तीसरे व भारत के दूसरे नम्बर के गेंदबाज बन गए हैं, जबकि भारत मे पहला स्थान अनिल कुंबले का है। आपको बता दें, जब अश्विन राजकोट मुकाबला खेल रहे थे, तब उनके टेस्ट करियर के 500 विकेट तो पूरे हो गए, जिसकी खुशी पूरे भारतवर्ष को थी, लेकिन राजकोट मुकाबले के दूसरे दिन इन गेंदबाज के सामने ऐसी विकराल परिस्थिति आकर खड़ी हो गई, जिसका अंदाजा उनकी पत्नी के इंस्टा पोस्ट से लगाया जा सकता है।

दरअसल, सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले के दौरान अचानक से अश्विन की माता जी की तबियत बिगड़ गई, जिसके चलते अश्विन को बीच मुकाबले से एक दिन की छुट्टी लेकर चेन्नई में मां के पास जाना पड़ा और फिर 24 घंटे के अंदर वापस राजकोट आना पड़ा। इन परिस्थितियों से पहले अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट तो पूरे कर लिए लेकिन अपने उस रिकॉर्ड का जश्न नहीं मना पाए। इन विपरीत परिस्थितियों से गुजरते हुए, अश्विन की पत्नी ने एक इंस्टा पर एक पोस्ट किया।

अश्विन की पत्नी ने किया पोस्ट

https://www.instagram.com/p/C3fNpTnxNLl/?igsh=NGQ2ZzU3N2ptYXp6

अश्विन की पत्नी ने पोस्ट कर कहा, “हमने 500 विकेट के लिए हैदराबाद टेस्ट में जान लगा दी लेकिन वहां वो नही हो पाया। वाइजैग में भी ऐसा नही हो पाया। वाइजैग टेस्ट में 499 विकेट होने के बाद से मैने मिठाई खरीदी और सबमें बांट दी। उसके बाद से अश्विन के 500 आए और चले गए। अश्विन के 500 विकेट से 501 विकेट के बीच बहुत कुछ हुआ। वो हमारे जीवन के सबसे मुश्किल 48 घंटे थे। लेकिन ये सेलिब्रेशन 499 से लेकर 500 विकेट के सफर का है। एक अद्भुत इंसान, अद्भुत उपलब्धि। मुझे आप पर बहुत गर्व है। अश्विन हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय