भारत वर्सेस इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में दूसरा व तीसरा मैच टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है, वहीं अगर देखा जाए तो इस श्रृंखला के पहले मुकाबले की पहली पारी की शुरुआत भी ठीक-ठाक रही जिसके चलते भारतीय टीम की जीत के उच्च स्तरीय कयास लगाए जाने लगे और खिलाड़ियों को भी लगने लगा कि हम पहला मैच जीत लेंगे, टीम इंडिया की इसी नेतलाली के चलते अंग्रेजों ने पहला मैच झपट लिया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अगले दोनों मुकाबले काफी सतर्कता के साथ खेले और अपने नाम कर लिए।
वहीं दूसरे मुकाबले की जीत का श्रेय यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक व में जसप्रीत बुमराह द्वारा लिए गए 15 विकेट को जाता है। अगर कल जीते गए तीसरे मुकाबले की बात की जाए तो, यह मैंच 434 रनों से टीम इंडिया ने अपने नाम किया इसमें यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा की महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिली, वहीं अगर देखा जाए तो डेब्यू करने वाले खिलाड़ी सरफराज खान ने भी इस दौरान शानदार दो अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सरफराज खान का बयान
टीम की इस जीत पर सरफराज खान ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा, “सबसे पहले, मेरी लंबे समय से प्रतीक्षित शुरुआत थी। भारत के लिए खेलना और जीत में योगदान देना मेरा सपना था और मैं अपना प्रदर्शन देकर और टीम को जीत दिलाने में बेहद खुश हूं।”