HomeIND vs AUSऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के साथ हुई नाइंसाफी,भारत दौरा छोड़ लौटा स्वदेश

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के साथ हुई नाइंसाफी,भारत दौरा छोड़ लौटा स्वदेश

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हारकर 0-2 से पिछड़ चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर चोटिल होकर स्वदेश लौट चुके हैं। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर एश्टन आगर भी भारत दौरे को बीच में ही छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौटने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वह वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के वास्ते स्वदेश जा रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच आगामी 1 मार्च से इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एश्टन आगर की जगह किसी अतिरिक्त खिलाड़ी को अभी तक टीम में शामिल नहीं किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक,एश्टन आगर पूरी तरह से फिट है और वहां से फील्ड फील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा वह 8 मार्च को मार्श कप का फाइनल भी खेलेंगे।

कई खिलाड़ी लौटे स्वदेश

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम को शुरू से ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले मिचेल स्वेपसन अपने पहले बच्चे का जन्म होने पर ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस भी पारिवारिक कारणों से स्वदेश रवाना हो चुके हैं। डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड तो पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि इंदौर टेस्ट से पहले मिचेल स्वेपसन और कप्तान पैटकमिंस ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे। जबकि चोटिल खिलाड़ियों के विकल्प के रूप कैमरन ग्रीन तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट हैं। परंतु अभी तक आस्ट्रेलिया ने उनके वापसी की पुष्टि नहीं की है।

एश्टन आगर को नहीं मिला खेलने का मौका

एश्टन आगर को ऑस्ट्रेलिया टीम में नाथन लियोन का जोड़ीदार बनाकर भारत दौरे पर भेजा गया था। परंतु ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया। आस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन के साथ पहले टेस्ट मैच में टॉड मर्फी और दूसरे टेस्ट में मैथ्यू कुहनेमन को पदार्पण करने का मौका दिया। शायद यही वजह है कि उन्होंने स्वदेश लौटना बेहतर समझा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय