Homeफीचर्ड'युजवेंद्र चहल काबिल ही नहीं हैं तो टीम में जगह क्यों मिलेगी?...

संबंधित खबरें

‘युजवेंद्र चहल काबिल ही नहीं हैं तो टीम में जगह क्यों मिलेगी? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जले पर छिड़का नमक

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के लिए अपने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वैसे तो BCCI की चयन समिति ने एशिया कप के लिए एक संतुलित टीम चुनने का प्रयास किया है। परंतु फिर भी कुछ ऐसे खिलाड़ी जगह बनाने में सफल नहीं हुए हैं। जो शायद भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते थे। उसमें से एक बड़ा नाम भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल का है। जिन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनाने की बात जोर-शोर से चल रही है। युजवेंद्र चहल को वनडे टीम से बाहर किए जाने का मामला अब बॉर्डर पार पाकिस्तान भी पहुंच चुका है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में जगह न दिए जाने के लिए BCCI के फैसले के साथ नजर आए हैं। उनका मानना है कि, युजवेंद्र चहल भारतीय टीम में जगह बनाने के काबिल ही नहीं थे। इसीलिए उन्हें एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है।

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “युजवेंद्र चहल अभी भारतीय टीम में जगह बनाने के हकदार नहीं है, उनके प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव ने मिले मौके को पूरी तरीके से भुनाया है। वह बीच के ओवरों में भी विकेट लेते हुए दिखे हैं। युजवेंद्र चहल के ऊपर कुलदीप यादव का चयन करना बिल्कुल सही फैसला है।”

बताते चलें कि, एशिया कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के वक्त मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बयान से इस बात के साफ संकेत दे दिए हैं कि,वह चहल को आगामी वनडे वर्ल्ड कप के प्लान का हिस्सा नहीं मान रहे हैं। जिसका मतलब है कि, सामान्य परिस्थितियों में युजवेंद्र चहल के लिए अब वर्ल्ड कप 2023 के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं। हालांकि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में युजवेंद्र चहल के लिए एक मौका जरूर बन सकता है, क्योंकि वह चयन की रेस में अन्य खिलाड़ियों से काफी आगे चल रहे हैं।

आगामी एशिया कप में भारत अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले स्टेडियम में खेलेगा। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा अंतिम एकादशी में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। उससे आने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खेमे की तस्वीर भी साफ हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय