Homeफीचर्डWTC 2023 Final : अश्विन को प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बनाए...

संबंधित खबरें

WTC 2023 Final : अश्विन को प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बनाए जाने से नाराज हुए BCCI चीफ,हारे तो कप्तान रोहित पर गिरेगी गाज?

इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC का फाइनल खेल रही टीम इंडिया का हाल खस्ता है। पहले दो दिन का खेल पूरा हो चुका है। जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने मैच में पूरी तरह से अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इस मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी का न्योता दिए जाने पर आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम अभी तक महज 151 रन बना सकी है और उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। भारतीय टीम पर अब फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। इन सबके बीच टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर आर अश्विन को न खिलाए जाने को लेकर भी बवाल छिड़ा है।

कई पूर्व दिग्गज रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के इस फैसले पर सवाल खड़ा कर चुके हैं। अब रोहित के इस फैसले के विरोध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली भी आ गए हैं। उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़ा किया है। दरअसल फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद गांगुली ने कहा कि कौन कहता है कि ऑफ स्पिनर हरी घास वाली पिच पर नहीं खेल सकता है? नाथन लियोन 400 से अधिक विकेट ले चुके हैं।

टीम मैनेजमेंट से हुई बड़ी चूक

मैच के दूसरे दिन सौरव गांगुली ने कहा कि, “आर अश्विन जैसे मैच विनर को प्लेइंग इलेवन में न शामिल कर भारत ने ट्रिक मिस कर दी। ऐसा लगता है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया होता तो बेहतर होता। क्योंकि रविंद्र जडेजा को दूसरे छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। जडेजा एक छोर से दबाव बना रहे थे, अगर अश्विन होते और वह दूसरे छोर से दबाव बनाते तो आस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल होता।”

सौरव गांगुली ने आगे कहा कि, “यह याद रखना चाहिए कि आर अश्विन ने सिर्फ सबकॉन्टिनेंट मैदानों पर ही विकेट नहीं लिया है। वह आस्ट्रेलिया में भी विकेट चटका चुके हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह ग्रीन पिच पर असरदार साबित हो सकते थे। मेरे हिसाब से वह ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर हैं। बताते चलें कि, सौरव गांगुली के अलावा पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर भी आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा न बनाए जाने पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान),मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय