Homeफीचर्डWorld Cup 2023:दिग्गजों के बीच भरोसा खो चुके हैं जसप्रीत बुमराह,मो.आमिर ने...

संबंधित खबरें

World Cup 2023:दिग्गजों के बीच भरोसा खो चुके हैं जसप्रीत बुमराह,मो.आमिर ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया नम्बर-1

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की स्थिति बेहतर नजर नहीं आ रही है। जहां अधिकतर भारतीय फैंस को इस वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह से ढेर सारी उम्मीदें हैं। वहीं कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर उनके ऊपर से अपना भरोसा खो चुके हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टॉप-5 गेंदबाजों का चुनाव किया था। जिसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज को तो शामिल गया था,परंतु जसप्रीत बुमराह को नजरअंदाज कर दिया था। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी जसप्रीत बुमराह को नजरअंदाज कर दिया है।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर का मानना है कि, मोहम्मद सिराज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।मोहम्मद आमिर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मोहम्मद सिराज को अपना पसंदीदा तेज गेंदबाज बताया है। साथ ही कहा है कि,वह उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं। जब उन्होंने सीमित ओवर प्रारूप में कदम रखा था तो उन्हें किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। किसी को उनके इस तरीके के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी।

मोहम्मद आमिर ने बताया कि, जिस तरह से उन्होंने सीमित ओवर प्रारूप में प्रोग्रेस किया है और प्रदर्शन किया है,वह सच में अद्भुत है जिसके कारण भारतीय टीम ने उनका भरपूर सपोर्ट किया। मोहम्मद सिराज के भीतर बहुत तेजी से सुधार हो रहा है। वह एक कैप्टन प्लेयर हैं। उन्होंने तीनों प्रारूपों में अद्भुत गेंदबाजी की है, मैं इसके लिए RCB को श्रेय दूंगा। उनके विकास में RCB ने बड़ी भूमिका निभाई है। विराट कोहली का भी महत्वपूर्ण रोल रहा है।

बताते चलें कि, मोहम्मद सिराज इस समय बेहतरीन लय में है। वह जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के तीसरे प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। मोहम्मद सिराज ने हाल ही में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। जिसके चलते श्रीलंका की टीम महज 50 रनों पर सिमट गई थी,और भारत ने इस मुकाबले में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय