सोमवार को खबर आई थी कि आगामी 4 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का रंगारंग उद्घाटन समारोह होगा। जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित थे। परन्तु अब फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है।Rev Sportz की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग सेरेमनी के रद्द होने की संभावना है। इससे पहले बताया गया था कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप शुरू होने से एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर की शाम रंगारंग समारोह का आयोजन किया जाएगा।इस समारोह में आशा भोसले, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह, रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया और शंकर महादेवन जैसी दिग्गज फिल्मी हस्तियों के आने की बात कही गई थी।
वैसे तो उद्घाटन समारोह के रद्द होने को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। परंतु इसको लेकर BCCI की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि, 4 अक्टूबर की शाम 7:00 बजे अहमदाबाद गुलजार रहने वाला है। वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह को कैप्टन दिवस के रूप में मनाने की योजना है। जहां इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले सभी 10 टीमों के कप्तान एकत्रित होंगे।
फिलहाल यदि उद्घाटन समारोह बिना किसी रूकावट के आयोजित किया जाता है तो BCCI ने ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय विरासत को प्रदर्शित करने के अलावा लेजर शो और आतिशबाजी करने का प्लान बनाया है।इसके अलावा क्रिकेट फैंस के भी इस समारोह में शामिल होने का विकल्प खुला है। हालांकि वही प्रशंसक उद्घाटन समारोह देख पाएंगे जिन्होंने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले मुकाबले के लिए टिकट खरीदा है।
बताते चलें कि, 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा क्रिकेट का यह त्योहार 19 नवंबर तक चलने वाला है। उद्घाटन मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भिड़ंत दोपहर 2:00 बजे से होगी। करीब डेढ़ महीने में इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे।