Homeworld cup 2023World Cup 2023: फाइनल मैच से पूर्व भारतीय वायुसेना करेगी 'एयर शो',पीएम...

संबंधित खबरें

World Cup 2023: फाइनल मैच से पूर्व भारतीय वायुसेना करेगी ‘एयर शो’,पीएम मोदी भी करेंगे शिरकत!

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में दो बार की चैंपियन भारत और पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। इस फाइनल मुकाबले को खास बनाने के लिए भारतीय वायु सेना ने क्रिकेट फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है। भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ फाइनल मैच से पहले एक‘एयर शो’ पेश करेगी। यह जानकारी गुजरात के डिफेंस PRO ने गुरुवार को लोगों के संग साझा की। ‌

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह एयर शो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से 10 मिनट पहले आयोजित होगा। जिसका मकसद मैच से पहले दर्शकों को रोमांचित करना है। इसके अलावा एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में इस मुकाबले का दीदार करेंगे। इसके अलावा ढेर सारे फिल्मी सितारों के भी इस मैच में उपस्थित होने की संभावना है।

गुजरात के डिफेंस PRO ने अपने एक बयान में कहा कि,सूर्य किरण एरोबेटिक टीम मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल से पहले दस मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेगी।इस एयर शो के लिए अभ्यास शुक्रवार और शनिवार को होगा।

आपको बता दें, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है।15 नवंबर को खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक लगाकर पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बनाया था। वहीं गेंदबाजी विभाग में 7 विकेट चटकाकर मोहम्मद शमी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

दूसरी तरफ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल का सफर तय किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें इस समय शानदार फार्म में हैं। ऐसे में एक लाख से अधिक दर्शकों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में कांटे की टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय