रोहित शर्मा के कुशल नेतृत्व और राहुल द्रविड़ के बेहतर प्रशिक्षण के चलते भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। खिताब के लिए आगामी 19 नवंबर को टीम इंडिया की भिड़ंत पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होने वाली है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इतिहास रचते हुए भारतीय टीम को चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले कोच राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद भी बतौर कोच भारतीय टीम को अपनी सेवाएं देंगे या फिर नहीं? इसको लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
दरअसल राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ के पास इसी वर्ल्ड कप के अंत तक अनुबंध था। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ का यह अनुबंध बढ़ाया जाएगा या फिर नहीं इसको लेकर BCCI के भीतर अलग-अलग राय है। शुरुआत में जब भारतीय टीम असफल हो रही थी तब राहुल द्रविड़ पर भी सवाल उठ रहे थे, परंतु मौजूदा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जिस तरीके से प्रदर्शन किया है, उसके चलते अब राहुल द्रविड़ को लेकर लोगों की धारणाएं बदलने लगी हैं।
BCCI के भीतर इन दिनों राहुल द्रविड़ का अनुबंध बढ़ाने की चर्चा जोरों पर है। परंतु यह कहा जा रहा है, कि वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को कुछ समय के लिए आराम दिया जा सकता है। जिसका मतलब है कि, वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम को राहुल द्रविड़ के दिशा-निर्देश नहीं मिल सकेंगे।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही जा रही है कि, वीवीएस लक्ष्मण भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के दौरान कोचिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं। वीवीएस लक्ष्मण के अलावा इस सीरीज में नया कोचिंग स्टाफ भी नजर आएगा। जिसमें बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप शामिल नहीं होंगे, क्योंकि द्रविड़ के साथ ये भी रेस्ट पर रहेंगे। ओवरऑल कहा जाए तो नए चेहरे देखने को मिलेंगे।