Homeफीचर्डWorld Cup 2023 : इस मैदान पर होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला,लीग गेम्स...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 : इस मैदान पर होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला,लीग गेम्स के लिए ये वेन्यू भी किए गए शॉर्टलिस्ट

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन आगामी 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में सम्पन्न होना है। जिसको लेकर BCCI ने अपनी तैयारियां तेज कर दिया।एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, ICC ODI विश्व कप 2023 के दौरान बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है।नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है और यह विश्व कप के लिए सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। जहां प्रशंसक निश्चित रूप से इस महा मुकाबले को देखने के लिए आएंगे।

वेन्यू शार्टलिस्ट

इस समय भारतीय क्रिकेट के त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अपने चरम पर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद BCCI वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रमों की घोषणा कर सकता है।इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व कप 2023 के दौरान भारत के लीग मैच सात अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे।कहा यह भी जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी भी अहमदाबाद करेगा।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो वनडे विश्व कप 2023, 5 अक्टूबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट के संभावित स्थानों में नागपुर, बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, राजकोट, इंदौर, धर्मशाला शामिल हैं। सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान अपने ज्यादातर मैच चेन्नई और बेंगलुरु में खेल सकता है।

2011 में मिली थी ट्रॉफी

गौरतलब है कि साल 2011 में भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में प्रतिभाग करते हुए टीम इंडिया ने ट्राफी को अपने नाम किया था। साल 2023 में भारत अकेले पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम एक बार फिर इतिहास दोहरा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय