Homeफीचर्डIPL 2023 : जानिए किसके सिर पर सजेगा आरेंज और पर्पल कैप...

संबंधित खबरें

IPL 2023 : जानिए किसके सिर पर सजेगा आरेंज और पर्पल कैप का ताज ? KKR vs SRH मैच के बाद कितना हुआ बदलाव ?

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से हरा दिया है। बृहस्पतिवार शाम खेले गए इस मैच में KKR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।जो सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज के लिए भारी साबित हुआ। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए SRH के बल्लेबाज 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सके। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कुछ खास बदलाव नहीं आया है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं।

ऑरेंज कैप की रेस

ऑरेंज कैप की बात करें तो इस मुकाबले का इस पर किसी भी प्रकार का असर नहीं पड़ा है। RCB के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसिस 9 मुकाबलों में 466 रन बनाकर टॉप पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है। यशस्वी ने 9 मुकाबलों में 428 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर डेवोन कॉनवे(414रन), चौथे पर विराट कोहली(364 रन) और पांचवें स्थान पर ऋतुराज गायकवाड(354रन) ने अपना दबदबा बनाए रखा है।

पर्पल कैप की जंग

पर्पल कैप की बात करें तो इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी प्रथम पायदान पर हैं। उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर तुषार देशपांडे 17 विकेट चटकाकर दूसरे पायदान पर हैं। पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह(16 विकेट), चौथे नंबर पर पीयूष चावला(15 विकेट) और पांचवें पायदान पर मो. सिराज(15 विकेट) ने अपना अपनी बादशाहत कायम कर रखा है।

वहीं इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अंक तालिका में उसके पास 8 अंक है। और वह 8 वें पायदान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय