Homeफीचर्डWorld Cup 2023 : इंग्लैंड को लगा करारा झटका, जिस गेंदबाज पर...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 : इंग्लैंड को लगा करारा झटका, जिस गेंदबाज पर लगाया सबसे अधिक दांव वहीं हो गया बाहर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले बेन स्टोक्स की वनडे क्रिकेट में वापसी होने पर जहां इंग्लैंड क्रिकेट टीम सुखद अनुभव कर रही है, वहीं अब उसे एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे।जोफ्रा आर्चर अपनी चोट के बाद अभी तक पूरी तरीके से फिट नहीं हो सके हैं। इस बात की पुष्टि इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने की है। इस बात की भी जानकारी मिली है कि, वर्ल्ड कप के दौरान वह भारत दौरे पर जरूर आएंगे परंतु शुरुआत मुकाबलों में उनके खेलने के आसार न के बराबर हैं।

राष्ट्रीय चयनकर्ता ने दी जानकारी

ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक ल्यूक राइट ने कहा कि, “वे उसके फिट होने के लिए ‘बेताब’ हैं, लेकिन वे उसके रिकवर होने के समय से पहले उसे ‘खेलने के लिए मजबूर’ करने की इच्छा नहीं रखते।जोफ्रा आर्चर की देखभाल करना हमारा कर्तव्य है।हम जानते हैं कि हम सभी उसे पाने के लिए कितने बेताब हैं,इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन हमें उसके लिए इसे सही भी करना होगा। वह इन चोटों के कारण बहुत दुर्भाग्यशाली रहा है।विश्व कप के संबंध में, दुर्भाग्य से, हम सिर्फ समय से बाहर चल रहे।”

ल्यूक राइट ने आगे कहा कि,”वह इतनी जल्दी नहीं आने वाला है, खासकर विश्व कप के पहले भाग के लिए।हम उसे फिट हो जाने दें, क्योंकि हम उसे एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में देखते हैं। इस विश्व कप की शुरुआत के लिए उसे अंदर लाने की कोशिश करने और उसे अंदर लाने का प्रलोभन जितना भी है, दुर्भाग्य से, हमारे पास समय बहुत कम है।”

लंबे समय से चल रहें बाहर

बताते चलें कि, जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मैच मार्च 2023 में खेला था। उसके बाद से वह वापसी नहीं कर पाए हैं। वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। उसके लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम घोषित की है, जिसमें जोफ्रा आर्चर शामिल नहीं है।
28 वर्षीय तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इंग्लिश टीम के लिए अभी तक कुल 21 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 42 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनकी औकात 21.54 की रही है तथा इकोनॉमी 4.81 की है।

इंग्लैंड वनडे टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय