Homeफीचर्डबेन स्टोक्स ने World Cup 2023 से पहले अपने रिटायरमेंट से लिया...

संबंधित खबरें

बेन स्टोक्स ने World Cup 2023 से पहले अपने रिटायरमेंट से लिया यू टर्न, जाने कैसा रहा है वनडे करियर?

साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से खिताब के हीरो रहे बेन स्टोक्स ने एक बार फिर से वनडे क्रिकेट में वापसी कर दी है। वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर उन्होंने अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया है। पिछले कुछ दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे। सफेद बाल क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच और कप्तान जोश बटलर उनसे रिटायरमेंट का फैसला वापस लेने का आग्रह कर रहे थे। आखिरकार अब उनकी मेहनत रंग लाई है और एक बार फिर से बेन स्टोक्स की वनडे क्रिकेट में वापसी हो गई है। इतना ही नहीं बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आगामी वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह भी दे दी गई है। जिसकी अगुवाई जोश बटलर कर रहे हैं।

राष्ट्रीय चयनकर्ता का बयान

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता, ल्यूक राइट ने बेन स्टोक्स के वापसी को लेकर कहा कि,”बेन स्टोक्स की वापसी से उनकी मैच जिताने की क्षमता और नेतृत्व क्षमता में और निखार आएगा। मुझे यकीन है कि हर प्रशंसक उन्हें फिर से इंग्लैंड वनडे जर्सी में देखकर आनंद उठाएगा।न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई भी श्रृंखला कड़ी टक्कर वाली होती है और यह हमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ खुद को परखने का एक आदर्श अवसर प्रदान करेगी।”

बेन स्टोक्स का वनडे करियर

आपकों बता दें, बेन स्टोक्स ने साल 2022 में टीम के लिए अपना 100% नहीं दे पाने की बात कहकर वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। परंतु अब वह एक बार फिर से वनडे में वापसी कर चुके हैं ।साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के हीरो रहे मौजूदा इंग्लिश टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन पिछले कुछ समय से घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में दोबारा वनडे क्रिकेट में वापसी उनके लिए वर्कलोड मैनेजमेंट की दृष्टि से बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।

बेन स्टोक्स का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है। संन्यास लेने से पहले बेन स्टोक्स ने इंग्लिश टीम के लिए कुल 105 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें बतौर बल्लेबाज उन्होंने 3 शतक और 21 अर्धशतक की बदौलत 2924 रन बनाए हैं। वही एक गेंदबाज के रूप में उन्होंने 74 विकेट अपने नाम किया है। ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान वह इंग्लैंड के लिए एक बार फिर तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

इंग्लैंड वनडे टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

इंग्लैंड की T20I टीम

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जोश टोंग, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय