Homeworld cup 2023World Cup 2023:उद्घाटन मैच से पहले गत चैंपियन इंग्लैंड को लगा करारा...

संबंधित खबरें

World Cup 2023:उद्घाटन मैच से पहले गत चैंपियन इंग्लैंड को लगा करारा झटका, स्टार ऑलराउंडर चोटिल होकर हुआ बाहर

वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन मुकाबले से पहले गत चैंपियन इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। 5 अक्टूबर की दोपहर 2:00 बजे से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच से स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बाहर हो गए हैं। दरअसल उनके हिप में हल्की सी चोट है।जिसके चलते वह यह मुकाबला मिस करने वाले हैं।जिसकी पुष्टि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने की है।जोस बटलर ने अधिक रिस्क न लेते हुए शुरुआती मुकाबले से बेन स्टोक्स को बाहर रखने का फैसला किया है।

बेन स्टोक्स की चोट के बारे में जानकारी देते हुए जोस बटलर ने कहा कि,“उनके हिप में हल्की सी चोट है।अगर वह खेलने के लिए फिट नहीं है, तो हम उनपर अधिक जोर नहीं डालेंगे।यदि वह उपलब्ध नहीं हैं, तो हम निर्णय ले सकते हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में किसी पर बड़ा जोखिम लेने का समय नहीं है। टूर्नामेंट के अंत में हम थोड़ा बहुत जोखिम जरूर ले सकते हैं।हो सकता है कि आप, लोगों के लिए अधिक जोखिम उठाएं, लेकिन यह एक लंबा टूर्नामेंट होने वाला है।”

बेन स्टोक्स के बाहर होने के बाद इंग्लैंड टीम के पास उनके रिप्लेसमेंट के रूप में हैरी ब्रूक मौजूद है।जो टीम में एकमात्र रिजर्व बल्लेबाज हैं। बटलर ने हैरी ब्रूक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “हम जानते हैं कि वह कितना शानदार खिलाड़ी है।उन्होंने बहुत अधिक वनडे क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन यह एक ऐसा प्रारूप है, जो उनके लिए बिल्कुल उपयुक्त होना चाहिए।इस फॉर्मेट में उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने और बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिलेगा, ऐसा करने में उसे मजा आता है। उसके पास सभी शॉट्स हैं, वह बड़ी पारियां खेल सकता है, इसलिए यह एक ऐसा प्रारूप है जो उसके लिए वास्तव में परफेक्ट होना चाहिए।”

उद्घाटन मैच से पहले इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड को भी दो बड़े झटके लगे हैं। जहां न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन चोट के चलते यह मुकाबला मिस कर रहे हैं। वहीं कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी के भी चोटिल होने की खबर है।टिम साउदी अंगूठे की चोट के चलते यह मुकाबला मिस कर सकते हैं। वहीं टॉम लैथम कप्तान के रूप में विलियमसन की जगह लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय