Homeworld cup 2023'हैदराबादी बिरयानी खा-खाकर सुस्त हो जा रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, नहीं हो पा...

संबंधित खबरें

‘हैदराबादी बिरयानी खा-खाकर सुस्त हो जा रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, नहीं हो पा रही फील्डिंग…’, शादाब खान ने दिया चौंकाने वाला बयान

भारत अपनी विविधता में एकता के लिए पूरी दुनियाभर में मशहूर है। संपूर्ण भारतवर्ष के कोने-कोने में आपको पहनावे से लेकर खानपान में अनेकों रंग देखने को मिलेंगे।इसी का गवाह है आंध्र प्रदेश का हैदराबाद शहर। हैदराबाद की बिरयानी पूरी दुनिया में मशहूर है। मजे की बात यह है कि, वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए करीब 7 वर्षों के बाद भारत आए पड़ोसी देश पाकिस्तान को करीब दो सप्ताह तक हैदराबाद में रुकने का मौका मिला है। जहां उन्होंने अपने दो वार्मअप मुकाबले खेले हैं। पाकिस्तान को भले ही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अपने दोनों वार्मअप मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो, परंतु वह हैदराबाद में मेहमान नवाजी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय निजामों के शहर हैदराबाद में खूब बिरयानी खा रहे हैं। हैदराबाद की विश्व प्रसिद्ध बिरयानी का असर भी पाकिस्तान टीम पर देखने को मिल रहा है। दरअसल पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मोटापा बढ़ रहा है,जिसका असर मैदान पर साफ-साफ देखा जा सकता है।पाकिस्तानी खिलाड़ी इस समय फील्डिंग में सुस्त नजर आ रहे हैं।

शादाब खान का बयान

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सुस्ती को लेकर मैच के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के उप कप्तान शादाब खान से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि,“हम सभी रोजाना बिरयानी खा रहे हैं, और शायद इसीलिए हम फील्ड पर थोड़ा धीमे दिख रहे हैं।”

वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मुकाबले में मिली हार को लेकर शादाब खान ने कहा कि,”हमारा उद्देश्य जीत नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलकर आत्मविश्वास पाना था।”

पाकिस्तान के पास विश्व विजेता बनने का चांस

बताते चलें कि, पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलकर करेगी।पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप में एक मजबूत टीम के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान की परिस्थितियों में बहुत अधिक अंतर नहीं है, इसलिए माना जा रहा है कि,पाकिस्तान भारत की मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप में झंडा गाड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय