कुछ ही समय में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने वाला है। वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया था, लिहाजा वर्ल्ड कप के इस सीजन की शुरुआत वहीं से होने जा रहा है,जहां वनडे वर्ल्ड कप 2019 खत्म हुआ था। पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला टाई रहा था। जिसके चलते सुपर ओवर करना पड़ा था और मजे की बात यह है कि सुपर ओवर भी टाई हो गया था। इसके बाद बाउंड्री काउंट करके इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित किया गया था।
इस तरीके से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में जब पिछले वर्ल्ड कप के दो फाइनलिस्ट आमने-सामने है, तो दोनों के बीच एक कांटे की टक्कर देखे जाने की उम्मीद है। हालांकि चोट के चलते न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, तेज गेंदबाज टिम साउदी और इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस मुकाबले को मिस करेंगे।
कैसा रहेगा मौसम?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिहाज से अच्छी बात यह है कि इस शहर में इस समय बारिश का दौर लगभग समाप्त हो गया है और मौसम पूरी तरीके से साफ रहने वाला है। यानी इस मैच में बारिश किसी भी तरीके से खलल नहीं डालने वाली है। जबकि तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हालांकि रात में औंस पड़ने की संभावना है।
पिच रिपोर्ट
दरअसल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाल और काली मिट्टी की दो अलग-अलग पिच रहती है। यह पिच दोनों प्रकार की मिट्टियों से मिलकर बनाई गई है। लाल मिट्टी की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। जबकि काली मिट्टी की पिच स्पिन के लिए मददगार होती है। इसलिए पिच के मिजाज का सही-सही अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में यहां की पिच पर जमकर रन बरसे थे, और दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे थे।
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड।
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम/रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।