Homeफीचर्डWorld Cup 2023:बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, धाकड़ ऑलराउंडर वर्ल्ड कप से...

संबंधित खबरें

World Cup 2023:बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, धाकड़ ऑलराउंडर वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनकी उंगली में चोट लगी थी। जिसकी गंभीरता का पता अब चला है। उनकी उंगली की चोट इतनी गंभीर है कि, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मुकाबले में अपनी टीम का नेतृत्व नहीं कर पाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद शाकिब अल हसन का एक्स रे कराया गया। जिसके बाद उनके चोट की पुष्टि हुई है।

वह 11 नवंबर को पुणे में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। जिसका मतलब है कि,वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब अल हसन का सफर पूरी तरीके से समाप्त हो गया है।राष्ट्रीय टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने शाकिब अल हसन ने चोट के बारे में जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि “शाकिब को अपनी पारी की शुरुआत में बायीं उंगली पर चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने सहायक टेप और दर्द निवारक दवाओं के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखा। मैच के बाद दिल्ली में उनका आपातकालीन एक्स-रे कराया गया, जिसमें उनके बाएं PIP जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। रिकवरी तीन से चार सप्ताह में होने का अनुमान है। वह अपना पुनर्वास शुरू करने के लिए आज बांग्लादेश रवाना होंगे।”

बताते चलें कि, बांग्लादेश की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसे सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है, बाकी के 6 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस प्रकार से देखा जाए तो बांग्लादेश के लिए यह वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा है। परंतु बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन जरूर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला जीतकर एक सुखद याद लेकर जाना चाहते थे। परंतु अब यह संभव नहीं हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय