Homeफीचर्डएंजेलो मैथ्यूज के जले पर शाकिब अल हसन ने छिड़का नमक, बोले-'अगर...

संबंधित खबरें

एंजेलो मैथ्यूज के जले पर शाकिब अल हसन ने छिड़का नमक, बोले-‘अगर दिक्कत…तो बदल दो ‘टाइम आउट’ नियम’

टाइम आउट के मामले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने जमकर अपना गुस्सा निकाला है। वहीं एंजेलो मैथ्यूज जिनको कल शाकिब अल हसन ने ICC ODI वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मुकाबले में टाइम आउट करवाया। इस घटना के बाद ही शाकिब और क्रिकेट के इस नियम की खूब चर्चा होने लगी। आपको बता दें इस मुकाबले में बांग्लादेश ने तीन विकेट से जीत हासिल की। फिर जब मुकाबले के बाद शाकिब अल हसन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन पर कई सवाल दागे गए। जिस हिसाब से शाकिब अल हसन ने इन सभी सवालों का जवाब दिया ऐसा लग रहा था कि उन्हें पहले से इस बात का अंदाजा था कि टाइम आउट को लेकर उनसे सवाल पूछे जा सकते हैं।

शाकिब अल हसन से टाइम आउट को लेकर सवाल किया गया। इसपर शाकिब अल हसन ने कहा, “जब खेल रुका हुआ था तो एक फील्डर ने मुझे आकर कहा कि हमें अंपायर से अपील करनी चाहिए क्योंकि काफी समय हो गया है। हमने ऐसा किया और अंपायर ने उसे आउट दिया। मैं उसे अंडर-19 के दिनों से जानता हूं। वह मेरे पास आया और अपील वापस लेने को कहा। मैंने उसे कहा कि मैं आपकी स्थिति को समझता हूं। यह दुर्भाग्यशाली है, परन्तु नियमों के अनुसार है।”

इसके बाद शाकिब अल हसन से खेल भावना से जुड़ा सवाल किया गया तो इसपर शाकिब ने कहा कि, “अगर ऐसा है तो ICC को इस पर गौर करना चाहिए और नियम को बदल देना चाहिए।”

आपको बता दें इस पूरे मामले पर एंजेलो मैथ्यूज काफी निराश दिखे थे। एंजेलो मैथ्यूज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए कहा था कि, “शाकिब अल हसन और बांग्लादेश की हरकत बेहद शर्मनाक है। अगर वह इस तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो यह बेहद शर्मनाक है। मुझे नहीं लगता कि कोई और टीम ऐसा करती। मैंने उनसे अपील वापस लेने को भी कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।”

आखिर क्या है टाइम आउट होने का नियम?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियम के अनुसार, “किसी भी बल्लेबाज का विकेट गिरने या रिटायर होने के बाद आने वाले अगले बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए,या फिर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए तैयार होना होगा। ऐसा न करने पर बल्लेबाज को आउट दे दिया जाता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय