Homeफीचर्डक्या ICC Champions Trophy 2025 खेलने Pakistan जाएगी Team India? ICC मीटिंग...

संबंधित खबरें

क्या ICC Champions Trophy 2025 खेलने Pakistan जाएगी Team India? ICC मीटिंग में PCB करेगी Jay Shah से बात..

भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक संबंधो का सीधा असर क्रिकेट पर भी दिखाई देता है। पाक की बॉर्डर पर नापाक हरकतों के चलते भारतीय टीम अब क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं जाती है। पिछले साल हुए एशिया कप में भी भारत ने यही रुख अपनाया था। जिसकी वजह से एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल..हाइब्रिड मोड में करवाया गया था। इसी लिए अब..पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहसिन नकवी अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की भागीदारी, भारतीय टीम की हिस्सेदारी, भारतीय टीम के पाकिस्तान आने पर आश्वासन चाहते हैं।

(क्या पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया?)
• फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है।
• टूर्नामेंट में अभी एक साल बचा है, ऐसे में भारतीय बोर्ड फौरन पाकिस्तान जाने के बारे में कोई वादा नहीं करेगा।
• चैंपियंस ट्रॉफी एक ICC टूर्नामेंट है और दुनिया की सारी टीमें इस टूर्नामेंट को खेलने पाकिस्तान जाएगी।
• ऐसे में BCCI पूरी तरह से अपने दरवाजे बंद नहीं करेगा, लेकिन भारत सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही कोई फैसला लेगा।

फिलहाल भारतीय टीम की पाकिस्तान जा कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने की संभावना न के बराबर है। हम आपको यह भी बता दें..इस मामले पर BCCI के एक सूत्र का बयान भी सामने आ चुका है..BCCI के सूत्र ने कहा है कि..!!
(क्या पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया?)
“पाकिस्तान में खेलने पर फैसला केवल भारत सरकार ही कर सकती है और BCCI को सरकार के आदेश का पालन करना होगा। साथ ही सरकार से अनुमति मांगना भी अभी जल्दबाजी होगी। और अगर उनके नए अध्यक्ष फरवरी-मार्च 2025 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए मार्च 2024 में किसी तरह के आश्वासन की उम्मीद कर रहे हैं तो वह गलतफहमी में हैं।” – BCCI सूत्र

ऐसे में अब..
(PCB ने योजना बनाई..ICC मीटिंग में जय शाह की घेराई)
• अगले हफ्ते दुबई में होने वाली ICC की बैठक के दौरान PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी..BCCI सचिव जय शाह से बात करेंगे।
• PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ICC को कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियमों में किए गए सुधारों के साथ-साथ पाकिस्तान सरकार के पाकिस्तान में भारत के खेलने के रुख के बारे में भी सूचित करने की योजना बना रहे हैं।

आपको बता दें..भारत आखिरी बार 2008 में क्रिकेट मैच के लिए पाकिस्तान गया था। पिछले साल, BCCI ने भारतीय टीम को एशिया कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद भारत ने एशिया कप के अपने मैच श्रीलंका में खेले थे। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले साल ICC ODI World Cup 2023 के लिए भारत आई थी।

अब यहाँ हम आपकी राय जानना चाहेंगे..यह जानना चाहेंगे कि हमारे भारतीय क्रिकेट फैंस क्या चाहते हैं? यह जानना चाहेंगे कि..क्या भारतीय क्रिकेट फैंस..भारतीय टीम को पाकिस्तान जा कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलते हुए देखना चाहते हैं या नहीं? आपकी जो भी राय है आप हमें कमेंट में बता सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय