विराट कोहली ने RCB में सबसे बड़े चैंपियन कोच को बुलाया, बाकी 9 टीमों की साँसों को अटकाया, IPL 2024 जीतने के सपने को जगाया। क्या ई साला कप नामदे का सपना इस बार पूरा हो जाएगा? क्या इस बार RCB दिल जीतने के साथ-साथ IPL की ट्राफी भी जीतेगी?
Well, यह सवाल हम आपसे इस लिए पूछ रहे हैं..क्योंकी..RCB ने IPL 2024 से पहले एक मास्टर स्ट्रोक खेला है। दरअसल..RCB ने सबसे बड़े चैंपियन कोच को IPL 2024 से पहले अपने हेड कोच की ज़िम्मेदारी सौंप दी है। यह कोच कोई और नहीं बल्कि एंडी फ्लावर हैं।
अब आपके मन यह सवाल ज़रूर होगा कि..यह एंडी फ्लावर हैं कौन? हम आपको बता दें..एंडी फ्लावर..FLOWER नहीं FIRE हैं। RCB को झुकने नहीं देंगे..!!
दरअसल..एंडी फ्लावर ने बतौर कोच 1 नहीं, 2 नहीं, 3 नहीं बल्कि दर्जनों ट्राफी अपनी टीम को जितवाई हैं..उन टीम्स को जितवाई हैं जिनके वह कोच थे..!!
एंडी फ्लावर..FLOWER नहीं FIRE
• एंडी फ्लावर ने पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तान को अपनी कोचिंग में चैंपियन बनाया।
• एंडी फ्लावर ने इंग्लैंड में होने वाली The Hundred लीग में ट्रेंट रॉकेट्स को अपनी कोचिंग में चैंपियन बनाया।
• एंडी फ्लावर ने UAE में होने वाली ILT20 लीग में गल्फ जायंट्स को अपनी कोचिंग में चैंपियन बनाया।
• एंडी फ्लावर ने अबू धाबी में होने वाली T10 लीग में दिल्ली बुल्स को अपनी कोचिंग में चैंपियन बनाया।
• एंडी फ्लावर ने वेस्ट इंडीज में होने वाली Caribbean Premier लीग में सेंट लूसिया को अपनी कोचिंग में फाइनल तक पहुंचा।
मैं तो निशब्द हूँ..एंडी फ्लावर कोच हैं..या फिर..ट्राफी जिताने की मशीन। यह तो वही हो गया..Welcome फिल्म वाला कि..सड़क से उठा के स्टार बना दूंगा।
एंडी फ्लावर के अलावा विराट कोहली ने एबी डी विलियर्स को भी RCB में वापस बुलाया ही लिया है..ताकि..वह खिलाड़ियों के साथ कुछ वक़्त बिताएं और बैटिंग की कुछ टेक्निक बताएं..जिससे RCB और भी ज्यादा स्ट्रोंग हो पाए..!!
ट्राफी जिताने की मशीन..चैंपियन कोच..एंडी फ्लावर
रन मशीन..विराट कोहली
शानदार कप्तान..फाफ डू प्लेसिस
मेंटर..एबी डी विलियर्स
अब RCB इनके साथ IPL ट्राफी नहीं जीतेगी तो किसके साथ जीतेगी?
आपको क्या लगता..क्या RCB एंडी फ्लावर, विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस और एबी डी विलियर्स के साथ जीत पाएगी इस बार IPL 2024 की ट्राफी? आपकी जो भी लगता है आप हमें कमेंट में बता सकते हैं..!!