Homeworld cup 2023'अच्छा नहीं खेलेगा, टीम में नहीं रहेगा….',मो.शमी के परफॉर्मेंस पर उनकी एक्स...

संबंधित खबरें

‘अच्छा नहीं खेलेगा, टीम में नहीं रहेगा….’,मो.शमी के परफॉर्मेंस पर उनकी एक्स वाइफ ने दिया बड़ा बयान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अभी तक शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आई है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक के अपने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वह इस टूर्नामेंट की अजेय टीम रही है। भारतीय टीम इस समय 16 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। भारत के शानदार प्रदर्शन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। परंतु बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। प्लेइंग 11 में एंट्री मारते ही मो. शमी ने ऐसा कहर ढाया है कि,वह अब विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए एक खौफ बन गए हैं।

मो. शमी ने अपने असाधारण गेंदबाजी से महज 4 मैचों में टीम इंडिया के लिए 16 विकेट चटकाए हैं। जिसके चलते वह भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मो. शमी के इस शानदार प्रदर्शन से जुड़ा उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां का एक इंटरव्यू इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें हसीन जहां मो. शमी को लेकर अजीबो-गरीब बयान देती हुई नजर आ रही हैं।

दरअसल न्यूज नेशन को दिए गए इंटरव्यू में हंसीन जहां से टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन और मोहम्मद शमी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,“कुछ भी है, अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, अच्छा नहीं खेलेगा, टीम में नहीं रहेगा, अच्छा काम करेगा तो हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा,कुछ भी हो, अगर वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो भारतीय टीम में रहेगा और अच्छी कमाई करेगा, यह हमारा भविष्य सुरक्षित करेगा।”

https://x.com/DeepikaBhardwaj/status/1721819441821102299?s=20

बताते चलें कि, मो. शमी और उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां का विवाह 6 जून 2014 को हुआ था। इन दोनों को साल 2015 में एक बेटी भी हुई है। विवाह के कुछ शुरुआती सालों में इन दोनों का रिश्ता काफी अच्छा रहा, परंतु साल 2018 में इन दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। 8 मार्च 2018 को हसीन जहां ने अपने पति के खिलाफ धमकी, बेवफाई और दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया था। ये दोनों पिछले पांच वर्षों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं।

इसी साल की शुरुआत में घरेलू हिंसा मामले में मो. शमी को कोलकाता की एक अदालत ने 1,30,000 रुपये प्रतिमाह हंसीन जहां को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय