वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच ICC ने अपनी ताजा रैकिंग जारी कर दी है। बीच वर्ल्ड कप जारी हुए इस रैंकिग में टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है।भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ICC की इस ताजा रैंकिग में इतिहास रच दिया है। उन्होंने वनडे रैंकिग में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम की बादशाहत को खत्म करते हुए नम्बर -1 पर अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
ऐसा करने के बाद शुभमन गिल मौजूदा समय में न सिर्फ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गए हैं,बल्कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर,एमएस धोनी और विराट कोहली के खास क्लब में एंट्री कर ली है। वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने वनडे ICC रैंकिग में प्रथम पायदान पर कब्जा जमाया है।
डेंगू के चलते शुभमन गिल इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए दो शुरूआती मुकाबले नही खेल सके थे। परन्तु वापसी के बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 92 रन तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 रनों की पारी खेली है। जिसके चलते वह पहले पायदान पर आ गए। शुभमन गिल के पास इस समय 830 रेंटिग अंक है। वह बाबार आजम (824) से 6 अंक आगे हैं।
इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी चौथे पायदान पर आ गए हैं। विराट के पास 770 रेंटिग अंक है। जो क्विटन डिकॉक(तीसरे पायदान पर काबिज) से 1 अंक कम है। वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट में इस वर्ल्ड कप में अबतक 10 विकेट चटकाने वाले मो.सिराज एक बार फिर दुनिया के नम्बर-1 गेंदबाज बन गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कहर बरपा रहे मो.शमी और कुलदीप यादव को भी जबरदस्त फायदा हुआ है। कुलदीप यादव 661 रेंटिग अंक के साथ चौथे पायदान पर तथा मो.शमी 635 रेंटिग अंक के साथ 10 वें पायदान पहुंच गए हैं। वहीं टीम रैंकिग की बात करें तो भारतीय टीम इस समय क्रिकेट के तीनों पारूपों की नम्बर -1 टीम है।