Homeफीचर्डएक बार फिर से गौतम गंभीर बनेंगे KKR का हिस्सा? कप्तान नितीश...

संबंधित खबरें

एक बार फिर से गौतम गंभीर बनेंगे KKR का हिस्सा? कप्तान नितीश राणा ने दिए संकेत

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। चर्चा यह है कि गौतम गंभीर की KKR में घर वापसी होने वाली है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खुद KKR के कप्तान नितीश राणा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि,KKR को 2012 और 2014 में IPL का खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी हो सकती है। आपको बता दें गौतम गंभीर की KKR में वापसी की खबरों ने तब तेज़ी पकड़ी जब गौतम गंभीर ने अभी हाल ही में KKR के मालिक शाहरुख खान से मुलाकात की थी।

जिसके बाद इन दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फिर बाद में गौतम गंभीर ने शाहरुख़ खान के साथ फोटो शेयरकर उनपर प्यार की बौछार करते हुए लिखा कि,“वह सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि दिलों के भी राजा हैं। जब भी हम मिलते हैं मैं असीम प्यार और सम्मान के साथ वापस जाता हूं। अभी भी आपसे बहुत कुछ सीखने के लिए बचा हुआ है। सबसे बेस्ट SRK।”

इसके बाद गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर IPL 2023 में KKR की कप्तानी करने वाले नितीश राणा ने लिखा कि “शाहरुख खान और गौतम गंभीर अपने-अपने फील्ड के किंग हैं। यह घर वापसी के संकेत तो नहीं है?”

https://x.com/NitishRana_27/status/1704764998281736461?s=20

बताते चलें कि, गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स का अहम हिस्सा रह चुके हैं। गौतम गंभीर ने साल 2011 से 2017 तक KKR की कप्तानी की थी। इतना ही नहीं वो गंभीर ही हैं, जिनकी कप्तानी में KKR ने 2012 और 2014 में IPL का खिताब अपने नाम किया था। और तो और गौतम गंभीर की कप्तानी के दौरान KKR ने 5 बार प्लेऑप में जगह बनाई थी।

वैसे अभी फिलहाल गौतम गंभीर IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं। लेकिन जस्टिन लैंगर की मुख्य कोच पद पर नियुक्ति के बाद से ही ऐसी चर्चा हो रही है कि गौतम गंभीर और LSG के रास्ते अलग हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय