Homeफैंटेसी वेबसाइटIND vs AFG टी-20 सीरीज में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?...

संबंधित खबरें

IND vs AFG टी-20 सीरीज में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? BCCI अधिकारी ने दी बड़ी अपडेट

भारत इस समय सेंचुरियन में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका का सामना कर रहा है। जहां दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने भारत के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 245 रनों के जबाव में 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाकर 11 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच की समाप्ति के बाद टीम इंडिया आगामी 3-7 जनवरी के बीच अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी,जिसके साथ भारत का यह दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त हो जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद भारतीय टीम 11 से 17 जनवरी के बीच अफगानिस्तान का सामना करने वाली है। जहां टीम इंडिया 3 मैचों की टी-20 में हिस्सा लेगी। परन्तु इस मुकाबले में टीम इंडिया की अगुवाई कौन करेगा? इसको लेकर एक बड़ा सवाल बना हुआ है। दरअसल पिछले दो टी-20 सीरीज (आस्ट्रेलिया और दक्षिण) में सूर्य कुमार यादव ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया है। परन्तु वह इस समय चोटिल हैं, ऐसे में उनके खेलने का चांस बेहद कम है, जबकि पिछले एक साल से भारतीय टी-20 टीम की अगुवाई कर रहे हार्दिक पाडंया भी चोटिल हैं, और उनके वापसी के संकेत नही हैं। वह IPL 2024 तक दोबारा मैदान में उतरेंगे,ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है। वहीं एशियन गेम्स में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले रितुराज गायकवाड़ भी चोटिल हैं।

गौरतलब है कि, अगले साल टी-20 वर्ल्डकप 2024 खेला जाना है, उससे पहले भारत के पास एक मात्र टी-20 सीरीज (भारत बनाम अफगानिस्तान) है। जहां भारतीय टीम वर्ल्डकप से पहले अपना अतिंम टीम संयोजन तलाशने का प्रयास करेगी। टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का नेतृत्व कौन करेगा यह भी अभी तय नही है। कुछ जानकारों का मानना है कि, रोहित शर्मा की बतौर कप्तान एक बार फिर से टी-20 टीम में वापसी हो सकती है। हांलाकि, उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप 2022 के सेमीफाइनल के बाद से कोई भी टी-20 मुकाबला नही खेला है।

इस मामले को लेकर BCCI के एक अधिकारी का बयान सामने आया है। जिसमें यह संकेत मिल रहें हैं कि, रोहित शर्मा एक बार फिर से भारतीय टी-20 के कप्तान बन सकते हैं। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “यह चयनकर्ताओं पर निर्भर है कि, कौन टीम का नेतृत्व करेगा। हमारी रोहित से लंबी चर्चा हुई और वह टी20 विश्व कप में नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ज्यादा अहम है और अजीत (अगरकर) रोहित से बात करेंगे और फैसला लेंगे कि क्या वह सीरीज (टी-20 सीरीज) के लिए वापसी करेंगे?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय