Homeफीचर्डवेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम...

संबंधित खबरें

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का किया ऐलान, घातक स्पिनर की हुई एंट्री

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ 20 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। डोमेनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हराया था। जिसके चलते टीम इंडिया WTC 2023-25 के तहत खेले जा रहे इस सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम दूसरा मुकाबला जीतकर इस टेस्ट सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। इसके लिए वेस्टइंडीज टीम ने एक युवा ऑफ स्पिनर को अपनी टीम में जगह दी है, जोकि अनकैप्ड प्लेयर है।

वेस्टइंडीज ने त्रिनिदाद में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑल राउंडर रेमन रीफर के स्थान पर 13 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में केबिन सिंक्लेयर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। रेमन रीफर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान कोई भी विकेट नहीं चटका पाए थे और न ही वह बल्ले से अधिक रन बना पाए थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए पहली पारी में महज 2 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।

केबिन सिंक्लेयर के आने से वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के पास एक और गेंदबाजी का विकल्प मौजूद हो चुका है।केबिन सिंक्लेयर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले अपनी टीम के लिए पांच वनडे और 6 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ ICC मैच क्रिकेट विश्वकप के क्वालीफायर टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था। परंतु फिर भी वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप से बाहर होने से नहीं बचा पाए थे।

दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, केविन सिंक्लेयर, केमार रोच, जोमेल वारिकन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय