Homeफीचर्डदुनिया से बेगाना हुए पृथ्वी शॉ,अब अपनी धुन में रहते हैं मस्त,...

संबंधित खबरें

दुनिया से बेगाना हुए पृथ्वी शॉ,अब अपनी धुन में रहते हैं मस्त, टीम इंडिया से बाहर होने को लेकर भी शेयर किया दर्द

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अब अकेले रहना सीख लिया है। पृथ्वी शॉ का कहना है कि उन्होंने अकेले रहना, खाना, खेलना और फिल्में देखना पसंद कर लिया है। क्योंकि वह जब किसी के साथ कहीं जाते हैं, तो कुछ न कुछ विवाद हो जाता है इसलिए वे अब अकेले रहना पसंद कर रहे हैं। पृथ्वी शॉ इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए विदेश रवाना हो रहे हैं। उन्होंने देवधर ट्राफी में भी हिस्सा नहीं लिया है उनका कहना है कि, वह भारतीय टीम में वापसी करने के लिए अच्छी तैयारी करना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम से बाहर होने को लेकर भी अपना दर्द साझा किया है।

अकेले रहना सीख लिया

क्रिकबज को दिए गए एक इंटरव्यू में पृथ्वी से जब पूछा गया कि क्या वह आत्मचिंतन करते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि,”हां मैं कुछ चीजों के बारे में सोचता हूं जब मैं अपने कमरे में होता हूं,परंतु बहुत अधिक दबाव नहीं लेता। अगर मैं जल्दी आउट हो गया तो ऐसा नहीं है कि मैं दोबारा जाकर बल्लेबाजी कर सकता हूं इसलिए मेरा ध्यान मेरी अगली पारी पर है। मैं बस अपने कमरे में आता हूं और आराम करता हूं नहाता हूं। इसके अलावा प्ले स्टेशन-फीफा, कॉल ऑफ ड्यूटी और अनचार्टेड खेलता हूं। मुझे पता है कि अगर मैं बाहर जाऊंगा तो लोग परेशान करेंगे”

पृथ्वी शॉ ने आगे कहा कि, “लोग सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ कहते रहते हैं इसलिए मैं इन दिनों बाहर निकलना पसंद नहीं करता हूं। मैं बाहर जाकर क्या करूं जहां भी जाऊं कुछ न कुछ होता है, जाना ही बंद कर दिया है। इन दिनों में लंच और डिनर करने के लिए भी अकेले जाता हूं। मुझे अब अकेले रहना अच्छा लगने लगा है।”

टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर क्या बोले पृथ्वी?

पृथ्वी शॉ ने कहा, “जब मुझे (भारतीय टीम से) बाहर किया गया, तो मुझे इसका कारण पता नहीं चला। कोई कह रहा था कि यह फिटनेस हो सकता है। लेकिन निश्चित रूप से मैं यहां (बेंगलुरु) आया और सभी टेस्ट पास कर लिए।”मैंने फिर से रन बनाए और फिर से टी20 टीम में वापसी की। लेकिन वेस्टइंडीज में फिर मौका नहीं मिला। मैं निराश हूं लेकिन आपको बस आगे बढ़ना है।”

इस दौरान दोस्ती को लेकर पृथ्वी शॉ ने कहा कि, “मुझे दोस्त बनाना पसंद नहीं है इस पीढ़ी के साथ यही हो रहा है आप अपने विचार किसी और के साथ शेयर नहीं कर सकते। यदि आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछ रहे हैं तो यह बहुत डरावना है। आजकल मुझे अपनी बात शेयर करते हुए डर लगता है। क्योंकि अगले दिन सोशल मीडिया पर आ जाता है। मेरे बहुत कम दोस्त हैं जिनसे मैं कुछ बातें ही शेयर करता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय