पिछले महीने में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के कोच विक्रम राठौर को काफी प्रभावित किया है। भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर अजिंक्य रहाणे से इस कदर इंप्रेस हुए हैं कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ले जाने की पैरवी कर डाली है। विक्रम राठौर का मानना है कि, अजिंक्य रहाणे आश्वस्त होकर बैटिंग करते हैं जो उन का सबसे अहम पहलू है। हमें उम्मीद है कि वहां साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखेंगे।
दरअसल अजिंक्य रहाणे ने पिछले महीने लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे। अजिंक्य रहाणे एकमात्र बल्लेबाज रहे थे जिन्होंने WTC के फाइनल में रन बनाया था। उनके अलावा भारतीय टीम के लगभग सभी बल्लेबाज बुरी तरीके से फ्लॉप हो गए थे। अजिंक्य रहाणे को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम ही मिला है। लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य इस समय टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की उपकप्तानी कर रहे हैं।
विक्रम राठौर का बयान
अजिंक्य रहाणे को लेकर भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि, “उन्होंने WTC के फाइनल मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वह हमेशा से अच्छे खिलाड़ी रहे हैं उन्हें खराब फॉर्म के कारण भारतीय टीम से बाहर किया गया था। परंतु जब तकनीकी की बात आती है तो आप लगातार इस पर काम करते हो लेकिन मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि उनका रवैया काफी शांत था।”
विक्रम राठौर ने आगे कहा कि, “वह देर से और शरीर के करीब इस वक्त शॉट्स खेल रहे हैं वापसी के बाद यह सबसे महत्वपूर्ण चीज रही है। वह नेट्स पर भी इसी तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, हमें उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के हालात में आपको जरूरत है कि उनकी तरह का कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे।”
बताते चलें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 11 गेंदों पर महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। परंतु फिर भी भारतीय टीम ने इस टेस्ट को पारी और 141 रनों से जीता था। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 20 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट में अच्छ बल्लेबाजी न कर पाने की भरपाई करने की कोशिश करेंगे।