Homeफीचर्ड''हमें पूरा भरोसा था कि...'' हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने...

संबंधित खबरें

”हमें पूरा भरोसा था कि…” हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने बुमराह के लिए बोल दी बड़ी बात

इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को मिली करारी हार में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बड़ा हाथ था। इस दौरान इन्होंने पहली पारी में 6 व दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर टीम इंडिया के लिए बड़ा कारवॉ कर दिखाया, जिसके चलते इन्हें ‘प्लेयर ऑप द मैच’ के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। वहीं इनके इस शानदार परफोर्मेंश के चलते इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इनकी जमकर तारीफ की और अपने अंग्रेजी पेसर गेंदबाज जेम्स एंडरसन से उनकी तुलना भी करते नजर आए।

दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद बेन स्टोक्स ने कहा, ”दूसरी पारी में पूरा भरोसा था कि हम लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। जिस तरह से हम चुनौतियों का सामना करने के लिए आगे बढ़े हैं, वो अच्छी चीज है। ऐसे पलों में जब स्कोरबोर्ड का दबाव होता है तब हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं। एक और शानदार गेम रहा। हमारे खिलाड़ी कैसे खेलें इसे लेकर कोई सुझाव नहीं है। ड्रेसिंग रूम में हर कोई क्वालिटी वाला खिलाड़ी है। वे मैदान पर जाकर स्थितियों का आकलन करने और यह तय करने में काफी अच्छे हैं कि गेम में कैसे आगे बढ़ना है।”

स्टोक्स बुमराह के बारे में बोल गए बड़ी बात

तीन स्पिनर व एक पेसर गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी इंग्लैंड टीम के कप्तान ने अपने स्पिरों की तरीफ करते हुए कहा, ”मुझे यह (स्पिनरों की कप्तानी करना) बहुत पसंद आया। रविवार को उन्होंने जो प्रदर्शन किया वो अविश्वसनीय था। उन्होंने बहुत परिपक्वता दिखाई।” साथ ही स्टोक्स ने पेसर गेंदबाज और भारत के प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा, ”आप दो महान तेज गेंदबाजों जिमी (जेम्स एंडरसन) और बुमराह को देखें। यहां तक कि जब आप विपक्ष में होते हैं तो आप बुमराह के लिए हाथ उठाते हैं, जिमी हमारे लिए वैसे ही गेंदबाज हैं।”

टीम इंडिया की जीत के मिल चुके थे पहले ही संकेत

आपको बता दें, इस मुकाबलें की शुरूआत में जब टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, तो बेन स्टोक्स डर गए थे, जब उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा कि टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरी है, दर्शकों को तभी आभास हो गया कि टीम इंडिया की जीत पक्की है और हुआ भी ऐसा ही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय