Homeworld cup 2023'हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं…', टीम इंडिया के समर्थन...

संबंधित खबरें

‘हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं…’, टीम इंडिया के समर्थन में उतरे पीएम मोदी, बढ़ाया हौसला

करीब डेढ़ महीने के सफल आयोजन के बाद ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब समाप्त हो गया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर छठी बार ट्राफी पर कब्जा जमाया है। BCCI की मेजबानी में खेले गए इस वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर जरूर तय किया था। परन्तु वह फाइनल मैच में आकर चूक गए। भले ही आखिरी मैच भारत के पक्ष में नही रहा, लेकिन भारत की राजनीतिक हस्तियों से लेकर, फिल्म और खेल जगत के सितारों ने भारत को सपोर्ट करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा।

भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गृहमंत्री अमित शाह के साथ रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे थे। मैच के दौरान वह न सिर्फ टीम इंडिया को अपना समर्थन देते हुए नजर आए बल्कि उन्होंने मैच की समाप्ति पर भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए एक ट्वीट भी किया।

भारतीय दृष्टिकोण से फाइनल मैच की दुःखद समाप्ति के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि,”प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था।आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को खूब गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।”

जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय होने के नाते मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम के साथ खड़े रहने का उदाहरण पेश किया है। वहीं उन्होंने खेल भावना का परिचय देते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थमाई।

इसके अलावा पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड के शानदार शतकीय पारी को भी सराहा और X पर लिखा कि,”विश्व कप की शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसका समापन शानदार जीत के रूप में हुआ। ट्रैविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय खेल के लिए बधाई।”

बताते चलें कि, फाइनल मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 81 रनों पर तीन झटके लग गए थे। जिससे वह उबर नहीं सकी। विराट कोहली और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 7 ओवर शेष रहते ही जीत दर्ज की। इस दौरान आस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 120 गेंद पर 15 चौके और 4 छक्के की मदद से 137 रन बनाएं। वहीं दूसरी तरफ लाबुशेन(58 रन,110 गेंद) ने भी उनका बखूबी साथ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय