HomeIPL2023Virat और Rohit अब वनडे से भी होंगे बाहर, IPL के उभरते...

संबंधित खबरें

Virat और Rohit अब वनडे से भी होंगे बाहर, IPL के उभरते सितारे अपनी चमक बिखेरने को तैयार

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन समापन की तरफ अग्रसर है। इसका फाइनल मुकाबला रविवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। प्रत्येक साल की तरह इस सीजन भी IPL ने कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने के लिए एक मंच प्रदान किया है। इसमें से ढेर सारे युवा खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम इंडिया में शामिल होने के लिए BCCI के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं।

चूंकि भारतीय टीम IPL 2023 के समापन के बाद आगामी 7 जून को आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। उसके लिए तो भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है, परंतु फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। जिसमें टीम इंडिया युवाओं से सजी हुई नजर आएगी।

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज

IPL के बाद अफगानिस्तान के साथ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के तारीखों के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वनडे सीरीज आगामी 23 से 30 जून के बीच खेली जाती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

जबकि इस IPL सीजन में धमाल मचाने वाले यशस्वी जयसवाल, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना भाग्य आजमाने का मौका मिल सकता है। इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि भारत स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ भी सीरीज खेलेगी। जहां IPL के इन उभरते सितारों को खेलने का मौका दिया जाएगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड

शुभमन गिल,यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), प्रभसिमरन सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव वाशिंगटन सुंदर, मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय