Homeफीचर्डविराट ने बताया कौन जीतने जा रहा WTC 2023 का फाइनल? 'बोले-मैं...

संबंधित खबरें

विराट ने बताया कौन जीतने जा रहा WTC 2023 का फाइनल? ‘बोले-मैं तो अपना बेस्ट दूंगा बाकी…’

इंग्लैंड के द ओवल में WTC 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए मंच सज चुका है। टेस्ट क्रिकेट का विश्व विजेता बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें अपना दांव लगाने के लिए तैयार है। इस मुकाबले में अपना धाक जमाने के लिए रोहित की सेना के सबसे अनमोल रतन का नाम विराट कोहली ही है। विराट ने साल 2021 में बतौर कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला WTC का फाइनल मुकाबला खेला था। विराट के लिए यह WTC का दूसरा फाइनल है। जबकि कप्तानी हिटमैन के पास है। आगामी 7 जून से यह मुकाबला खेला जाना है। उससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय टीम की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की है। साथ ही बताया है कि यह मुकाबला उनके और भारतीय टीम के लिए किस तरीके से चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।

विराट का बयान

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट से बातचीत में कहा कि, “मुझे लगता है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में द ओवल का कंडीशन काफी चुनौतीपूर्ण होगा। क्योंकि हमें यहां एक फ्लैट विकेट नहीं मिलने वाला है, इसलिए बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है। इस मुकाबले में हमें अधिक ध्यान केंद्रित करने और स्थिति एवं परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने की आवश्यकता है। आपको अनुशासित रहना होगा।”

इस दौरान विराट ने यह भी बताया कि, कौन सी टीम यह मुकाबला जीतेगी। विराट ने कहा कि, “WTC का यह फाइनल एक सामान्य मैच की तरह ही है। जो टीम परिस्थिति और पिच को समझकर उसे एडॉप्ट करने में सक्षम होगी उसे ही जीत मिलेगी। यहां अनुकूलता ही सफलता की कुंजी है यही WTC के फाइनल की खूबसूरती है।”

सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार विराट

विराट ने आगे अपने खेल योजना के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि”मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने खेल को और ऊंचा करना है। वे बहुत प्रतिस्पर्धी हैं, उनका कौशल बहुत अधिक है। मेरा उत्साह अब और भी बढ़ गया है, मुझे उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद प्रतिद्वंद्विता सम्मान में बदल गई है।सम्मान तब दिखाई देता है, जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं।”

बताते चलें कि, विराट कोहली ने अभी हाल ही में संपन्न हुए IPL 2023 में अपनी टीम आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वह अपने पुराने फॉर्म में लौट चुके हैं। उन्होंने इसी साल खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली थी। जिस कारण फाइनल मुकाबले में भारत को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय