Homeफीचर्डवसीम अकरम ने बताया कौन बनेगा WTC 2023 का चैंपियन? पूर्व कप्तान...

संबंधित खबरें

वसीम अकरम ने बताया कौन बनेगा WTC 2023 का चैंपियन? पूर्व कप्तान का तर्क सुनकर आप भी..

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बुधवार से खेला जाना है। इस मुकाबले के मद्देनजर दोनों टीमों के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचकर जमकर पसीना बहा रहे हैं। इंग्लैंड के द ओवल में खेले जाने वाले इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले को लेकर दुनियाभर के क्रिकेटर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने WTC के फाइनल मुकाबले को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। पूर्व पाक कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है। साथ ही उन्हें यह भी लगता है, कि इंग्लैंड का मौसम इस मुकाबले में अहम रोल निभाएगा।

वसीम अकरम का बयान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के Afternoon with Test Legends Event में बातचीत करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि, “द ओवल में यदि अगस्त माह के आखरी सप्ताह या सितंबर के पहले-दूसरे सप्ताह में टेस्ट मैच खेले जाते हैं तो पिच सूखी हुई रहती है। परंतु इस बार यह एक नई पिच है क्योंकि मुकाबला जून की शुरुआत में है। ऐसे में इस मुकाबले के दौरान अतिरिक्त उछाल देखने को मिल सकता है।”

ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार

वसीम अकरम ने आगे कहा कि, “क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में डयूक गेंद अधिक समय तक स्विंग करती है। यह कुकुबुरा के मुकाबले काफी कठिन भी रहता है। इसलिए मुझे लगता है कि WTC के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार होगा।” बताते चलें कि फाइनल मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री का मानना है कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी एक महत्वपूर्ण रोल प्ले कर सकते हैं।

रवि शास्त्री ने कहा कि, आपको इससे पहले थोड़ी क्रिकेट खेलने की जरूरत होती है, 5 दिनों तक आप प्रत्येक दिन 6 घंटे के हिसाब से एक मैदान में रहते हैं। यह हर दिन नेट में 2 घंटे गेंदबाजी करने से बिल्कुल अलग होता है। इस मैच में मोहम्मद शमी अहम हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय