इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोइन अली ने 3 साल पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। परंतु अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मोइन अली की इंग्लैंड क्रिकेट टीम में दोबारा वापसी हो सकती है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से उनको एशेज सीरीज 2023 में हिस्सा लेने के लिए रिक्वेस्ट की गई है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने पर विचार कर सकते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए ऐसी नौबत इसलिए आई है, क्योंकि उनकी टीम के दिग्गज गेंदबाज जैक लीच बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। जिस कारण मोइन अली को वापस बुलाने पर विचार किया जा रहा है।
मोइन अली को दोबारा इंग्लैंड टीम में बुलाए जाने के पीछे का प्रमुख कारण उनके पास उपलब्ध अनुभव है। आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में मिली जीत के बाद जैक लीच की पीठ में दर्द का मामला सामने आया। जिसके बाद स्कैन में पता चला कि उनको स्ट्रेस फ्रैक्चर है। जिसके परिणाम स्वरुप मोइन अली को दोबारा टेस्ट टीम में लाने की बात चल रही है।
टेस्ट क्रिकेट में मोइन अली का प्रदर्शन
साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मोइन अली ने सन्यास लेने से पहले अपनी टीम के लिए 64 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 195 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने बतौर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए 5 शतक भी जड़े थे। मोइन अली ने 2021 में अपना आखिरी एशेज सीरीज खेल कर टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। पूर्व में किए गए उनके शानदार प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड क्रिकेट टीम एशेज सीरीज 2023 में मोइन अली के अनुभव का फायदा उठाना चाहती है।
दरअसल, बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली और ब्रेंडन मैक्लम की कोचिंग वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम कोई भी महत्वपूर्ण मुकाबला जीतने के लिए अहम फैसले लेने में सक्षम है। इंग्लैंड टीम ने लीच के चोटिल होने के बाद मोइन अली से फैसले पर विचार करने का आग्रह किया है। टेलीग्राफ स्पोर्ट ने यह पुष्टि की है कि मोइन अली अगले 48 घंटे में इसको लेकर विचार करेंगे। मोईन अली ने बतौर उपकप्तान सफेद बाल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट खेला था। जिस वजह से उनका शेड्यूल काफी व्यस्त था। इसके अलावा वह अभी हाल ही में IPL 2023 की विजेता बनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पूरा सीजन खेलकर लौटे हैं।