Homeworld cup 2023मरते दम तक याद आएंगे विराट कोहली.., ये क्या बोल गए वर्ल्ड...

संबंधित खबरें

मरते दम तक याद आएंगे विराट कोहली.., ये क्या बोल गए वर्ल्ड कप 2023 के विजेता कप्तान पैट कमिंस?

19 नवंबर को खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलिया को छठी बार ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान का नाम पैट कमिंस है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस समय काफी प्रसांगिक हैं,और वह बेबाक तरीके से मीडिया में अपनी बातें रख रहें हैं,इसी बीच जब वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक इवेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से सवाल पूछा गया कि,“70 साल बाद आप जब डेथ बेड पर होंगे, तब वर्ल्ड कप के किस पल को आप याद करेंगे?” यानी कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के किस पल को पैट कमिंस आखिर वक़्त में याद करना चाहेंगे

इस सवाल के जवाब में पैट कमिंस ने कहा, “विराट कोहली का विकेट मेरे जीवन का एक बेस्ट मूमेंट होगा, जिसे मैं अपने आखिरी वक्त में भी याद करूंगा।”

इसके बाद पैट कमिंस ने एक और खुलासा किया। यह खुलासा शायद भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगा। पैट कमिंस ने कहा कि, “विराट कोहली के विकेट के बाद हमलोग हर्डल में गए और फिर स्टीव स्मिथ ने कहा कि, एक सेकंड सब शांत रहो और महसूस करो कि यह जगह अभी कितनी ज्यादा शांत है, जैसे कि कोई लाइब्रेरी हो। 1,00,000 भारतीय फैंस बहुत ज्यादा शांत थे। मैं उस पल को हमेशा याद रखूंगा।”

जी हाँ,दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से भी ज्यादा भारतीय फैंस की उपस्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैदान पर जब पैट कमिंस ने विराट कोहली को आउट किया तो सच में ऐसा लगा कि वहां एक भी इंसान मौजूद नहीं है। लाखों की भीड़ से भरा मैदान ही क्या…,करोड़ों की जनसंख्या वाला हमारा देश भी उस पल खामोश हो गया था।

बताते चलें कि,वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था,उस वक्त सभी ने सोचा था कि शायद उनका फैसला गलत है, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनकर सभी के सोचने के तरीके को गलत साबित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में भारत को सिर्फ 240 रनों पर रोक दिया था। इस मैच में विराट कोहली ने 54, केएल राहुल ने 66 और रोहित शर्मा ने 47 रनों की पारी खेली थी। इस तिकड़ी के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अपना कमाल नहीं दिखा पाया और फिर ढीली फील्डिंग,गलत फैसले और एवरेज बॉलिंग की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को आसानी से 6 विकेट से जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय