Homeफीचर्डवर्ल्डकप में हुए दो उलटफेर पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान,...

संबंधित खबरें

वर्ल्डकप में हुए दो उलटफेर पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहा-‘वर्ल्ड कप में कोई बड़ी टीम नही है…’

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पिछले तीन-चार दिनों में चीजें अप्रत्याशित ढंग से घटी हैं। रविवार को खेले गए इस टूर्नामेंट के 13वें मुकाबले में जहां अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए गत चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराया। वहीं मंगलवार को नीदरलैंड ने एक और उलटफेर कर दिया। नीदरलैंड ने कल के मैच में दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से शिकस्त दी। इस टूर्नामेंट में अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली नीदरलैंड और अफगानिस्तान की टीम की तरफ से किए गए इस प्रदर्शन को लेकर लोग हैरान है और इन टीमों का हौंसला अफजाई कर रहे हैं। नीदरलैंड और अफगानिस्तान की अप्रत्याशित जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

विराट कोहली ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि,‘‘वर्ल्ड कप में कोई बड़ी टीमें नहीं हैं। जब आप केवल अधिक सफल टीमों पर अपना ध्यान केंद्रित करना शुरू करते हैं, तो आपको निराशा होती है।’’

इसके अलावा विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर अपनी टीम को सचेत भी किया। साल 2007 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो चुकी है। इसलिए उन्होंने यह माना कि भारत को शाकिब अल हसन से सतर्क रहने की जरूरत है।

विराट ने आगे कहा कि,‘‘पिछले कुछ वर्षों में मैंने उनके (शाकिब) खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है। उनके पास अच्छा नियंत्रण है।वह बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं।वह नई गेंद से भी बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं। वह बल्लेबाजों को फंसाने के लिए जाने जाते हैं और काफी किफायती रहते हैं।’’

इस बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी विराट की बातों से सहमति जताया और कहा कि,”इस तरह के गेंदबाज के खिलाफ आपको अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होता है। आप अगर ऐसा करने में नाकाम रहे तो ये गेंदबाज आप पर दबाव बना लेंगे और आउट होने की संभावना बढ़ जायेगी।”

बताते चलें कि, गुरुवार दोपहर 2:00 बजे से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होने वाली है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सबसे अच्छी स्थिति में है। उसने अभी तक खेले गए अपने तीनों मुकाबले में जीत दर्ज की है। जिसके चलते वह 6 अंकों के साथ अंक तालिका में प्रथम पायदान पर है। वहीं बांग्लादेश की बात करें तो बांग्लादेश ने अपने तीन मुकाबले में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है, वह अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय