Homeफीचर्डविराट कोहली टी 20 टीम से बाहर निकाले गए या रेस्ट पर,...

संबंधित खबरें

विराट कोहली टी 20 टीम से बाहर निकाले गए या रेस्ट पर, कोच राजकुमार ने कहा….

अगले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में जहां हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है वहीं विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परंतु BCCI द्वारा चयनित इस टीम में एक चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। इसमें भारत के टॉप 3 बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को जगह नहीं दी गई है। इन तीनों दिग्गज बल्लेबाजों को टीम में शामिल न करने को लेकर अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं।

रोहित शर्मा का टी 20 टीम में शामिल न होने का कारण उनके अंगूठे में लगी चोट को बताया जा रहा है। तो केएल राहुल को लेकर चर्चा है कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। परंतु मौजूदा समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली क्यों इस टीम के बाहर हैं, यह क्रिकेट के लाखों प्रशंसकों के समझ के परे है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली को आराम दिया गया है तो कुछ में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाने की बात भी कही जा रही है। इस पर विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोले विराट के कोच राजकुमार शर्मा

इंडिया न्यूज़ स्पोर्ट्स से बातचीत में राजकुमार शर्मा ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि विराट कोहली को बाहर कर दिया गया है क्योंकि अभी तक इस बारे में BCCI की तरफ से किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही इसको लेकर कोई मेल आया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हम नहीं जानते कि विराट को ड्रॉप किया गया है या वह खुद रेस्ट पर हैं। परंतु इससे इस चीज का अनुमान लगाना कि वह टीम से बाहर कर दिए गए हैं तो अभी जल्दबाजी होगी।

भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने में दूसरे नंबर पर

आपको बता दें विराट को टीम में न लेने का फैसला चयनकर्ताओं का है। अगर रेस्ट की बात पर जोर दिया जाता है तो उसमें किसी भी प्रकार की तार्किकता नहीं दिखती है, क्योंकि टी20 विश्व कप के बाद उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के दौरान रेस्ट दिया गया था। और अगर बाहर किए जाने के निर्णय को हम प्रमुखता से लेते हैं। तो विराट कोहली भारत के लिए साल 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 20 टी20 मैचों में 781 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए थे।टी20 विश्व कप 2022 में विराट ने 6 मैच खेलकर 296 रन बनाए थे। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय