Homeफीचर्डICC ने पुरुष और महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर में नॉमिनेटेड...

संबंधित खबरें

ICC ने पुरुष और महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर में नॉमिनेटेड खिलाड़ियों की सूची जारी की , देखिए कौन से दो भारतीय शामिल ?

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मध्य क्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना को साल 2022 में उनके उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्रमशः पुरुष और महिला ICC टी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कारों के लिए नोमिनेट किया गया है।इस सूची में सूर्य कुमार यादव के साथ पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा, इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन का नाम भी शामिल है। वहीं महिला वर्ग में पाकिस्तान की गेंदबाजी ऑलराउंडर निदा डार, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलियाई ताहलिया मैकग्राथ स्मृति मंधाना को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।

मिस्टर 360 डिग्री

सूर्यकुमार यादव के लिए 2022 का साल, खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बेहद शानदार रहा है। इस प्रारूप में वह एक वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं।इस वर्ष उन्होंने 187.43 की विस्फोटक स्ट्राइक-रेट से 1164 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में साल का अंत किया है। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 68 छक्कों लगाने का अनोखा रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। सूर्यकुमार यादव ने इस वर्ष 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।इस दौरान वह अपने करियर की सर्वोच्च 890 रेटिंग अंक हासिल करते हुए नंबर वन बल्लेबाज बने हैं।

दमदार स्मृति

पिछले साल की ICC महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, स्मृति मंधाना ने एक बार फिर सबसे छोटे प्रारूप में निरंतरता जारी रखते हुए दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी20 में इसी वर्ष 2500 रन के आंकड़े को पार किया है। साथ ही 23 गेंदों पर सबसे तेज टी20 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ‌उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स, टी20 महिला एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी हाल ही में संपन्न हुए पांच मैचों की टी-20 सीरीज में यादगार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय