HomeUncategorizedविराट को दोबारा RCB की कप्तानी सौंपने के प्रकरण पर दिग्गजों में...

संबंधित खबरें

विराट को दोबारा RCB की कप्तानी सौंपने के प्रकरण पर दिग्गजों में मतभेद, अफ्रीकी क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात

IPL 2023 के इस सीजन में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अबतक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए कुल 7 मुकाबलों में 141 की स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। टीम के नियमित कप्तान फॉफ डुप्लेसिस के पूरी तरीके से फिट न होने के कारण विराट कोहली ने पिछले दो मुकाबलों में आरसीबी की अगुवाई भी की है। अच्छी बात यह है कि इन दोनों मैचों में आरसीबी को जीत मिली है और वह अंक तालिका में 8 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है।

विराट के पुराने रंग में लौटने के बाद कई दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर ने एक बड़ा बयान दिया है।

इमरान ताहिर का बयान

हाल ही में भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा था कि,”विराट कोहली को एक बार फिर से आरसीबी की जिम्मेदारी ले लेनी चाहिए। क्योंकि वह इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है।वह फाफ डू प्लेसिस के साथ अच्छी पार्टनरशिप कर रहे हैं।” भले ही हरभजन सिंह एक बार फिर से विराट कोहली को नियमित रूप से RCB की कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं।परंतु इमरान ताहिर उनसे विपरीत राय रखते हैं। इमरान ताहिर का मानना है कि विराट कोहली को RCB के बैकबोन में बने रहना चाहिए।

इमरान ताहिर ने एक बयान में कहा कि, “विराट कोहली एक क्लास बल्लेबाज हैं। जब भी मैं गेंदबाजी करता था तो उन्हें आउट करना हमारे लिए मुश्किल रहा है। मैं चाहता हूं कि वह IPL में खूब रन बनाएं।RCB को उनकी जरूरत है। उन्हें अपनी टीम के बैकबोन में बने रहना चाहिए। इसलिए उन्हें लंबे समय तक विकेट पर टिके रहना होगा।”

बताते चलें कि आज शाम 7:30बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में जीत दर्ज कर RCB की कोशिश अपनी टीम को और मजबूत स्थिति में पहुंचाने पर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय