विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मुकाबला आगामी 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। महामुकाबले के लिए दोनों देशों ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।करीब 15 महीने के लंबे अंतराल के बाद अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी हुई है। वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इन सबके अलावा चयनकर्ताओं ने रणजी ट्रॉफी में गदर मचाने वाले धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया है।
इसी बीच फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम के अंतिम एकादश को लेकर भी कयास लगने शुरू हो गए हैं।अंतिम एकादश का कयास लगाने में पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने बाजी मार ली है। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर यह बताया है कि भारतीय टीम को इस महा मुकाबले में कौन से 11 खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहिए।
सुनील गावस्कर का बयान
स्टार स्पोर्ट से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि, “अजिंक्य रहाणे को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जाना एक अच्छा निर्णय है। भारतीय टीम में इस बदलाव की सख्त जरूरत थी। क्योंकि भारत को श्रेयस अय्यर के उचित विकल्प की दरकार थी।” इस दौरान सुनील गावस्कर ने इस बात का खंडन भी किया कि अजिंक्य रहाणे को उनके मौजूदा IPL फॉर्म को देखकर टीम में जगह नहीं दी गई है। बल्कि उन्होंने रणजी ट्राफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जिसका उन्हें इनाम मिला है। इस अवसर पर सुनील गावस्कर ने WTC के फाइनल के लिए अपनी फेवरेट प्लेइंग इलेवन भी बताई।
WTC के फाइनल के लिए सुनील गावस्कर की फेवरेट प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा,विराट कोहली,अजिंक्य रहाणे,केएल राहुल(विकेट कीपर),रवींद्र जडेजा,आर अश्विन,मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज,जयदेव उनादकट
WTC के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (WK), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
WTC 2023 के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियन स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।