Homeworld cup 2023'ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने हमें मैच से दूर…', फाइनल हारने...

संबंधित खबरें

‘ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने हमें मैच से दूर…’, फाइनल हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कहां रह गई कमी?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम को दर्दनाक हार मिली है। सेमी फाइनल मैच तक लगातार अजेय रहने के बाद टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला नहीं जीत सकी। उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह छठा मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया ने ट्राफी पर कब्जा जमाया है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया है। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाले कप्तान रोहित शर्मा का यह आखिरी वनडे वर्ल्ड कप का माना जा रहा है।

रोहित शर्मा 36 वर्ष के हो गए हैं। साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक वह 40 वर्ष से अधिक हो जाएंगे। ऐसे में शायद ही वह अगला एक दिवसीय वर्ल्ड कप खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला हारने के बाद रोहित शर्मा की आंखें नम दिखाई दी। रोहित शर्मा ने वह वजह बताई है, जिसके चलते भारत को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

रोहित शर्मा का बयान

फाइनल मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा ने नम आंखों से पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री से बातचीत में कहा कि,”मैच का नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा। हम मैच में आज उतना अच्छा नहीं खेले। हमने मैच में सबकुछ करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुल टोटल में 20-30 रन और ज्यादा होते, तो बेहतर होता।”

रोहित शर्मा ने आगे बताया कि, जब भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उस दौरान वह सहज स्थिति में थे और अच्छे स्कोर की तरफ देख रहे थे।

कप्तान रोहित ने कहा कि,”जब विराट और राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे,तो उस समय हम 270-280 रनों के आसपास देख रहे थे, लेकिन इसके बाद हमने लगातार विकेट खो दिए। जब आपके पास बोर्ड पर सिर्फ 240 रन होते हैं, तो आप जल्दी विकेट लेना चाहते हैं। हमने ऐसा ही किया, लेकिन ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने हमें मैच से दूर कर दिया। लाइट्स में बल्लेबाजी करना आसान हो गया था। हम मैच में पर्याप्त रन नहीं बना पाए थे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय